पतिदेव का होश संभालना होगा मुश्किल, नई दुल्हन बस पहने कियारा जैसे गहने
अवनि बागरोला
कियारा का दुल्हन अवतार
कियारा आडवाणी का दुल्हन अवतार बेशक ही बहुत खूबसूरत था। सून टू बी ब्राइड्स अपनी शादी के लिए कियारा जैसा लुक तो गहने ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
कुंदन ज्वेलरी
हल्दी मेहंदी के लिए कियारा ने पीले लहंगे के साथ मल्टीकलर की बहुत ही एलिगेंट कुंदन ज्वेलरी पहनी थी। आप भी ऐसे गहने अपनी शादी में पहने।
Credit: Instagram
चोकर सेट
कियारा ने रॉयल झुमका के साथ गोल्डन बॉर्डर के साथ सुंदर कुंदन चोकर और झालर वाले दो हार पहने है।
Credit: Instagram
स्टाइलिश ब्राइड
संगीत के लिए कियारा ने गोल्डन लहंगे के साथ डायमंड का हार फ्लॉन्ट किया था। जिसके साथ की बड़ी सी गुलाबी रूबी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
Credit: Instagram
संगीत रेडी
स्टाइलिश कॉकटेल संगीत लुक के लिए कियारा ने कम एक्सेसरीज ही रखी थीं। उन्होने गोल्डन लहंगे के साथ कंट्रास्ट शेड की ज्वेलरी पहनी थी।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्राइड
पेस्टल पिंक लहंगे के साथ कियारा ने शादी में एकदम ही कंट्रास्ट रंग की बहुत ही राजसी ज्वेलरी पहनी थी।
Credit: Instagram
रॉयल लुक
कियारा ने लहंगे के साथ डार्क ग्रीन एमरल्ड्स और डायमंड कट का चोकर रानी हार और स्टड लुक ईयररिंग्स पहनी थी। उसी के साथ सिंपल वाइट डायमंड का मांग टीका और हाथ फूल भी कुछ कम नहीं लग रहा था।
Credit: Instagram
रिसेप्शन लुक
रिसेप्शन के लिए कियारा ने वाइट और ब्लैक एलिगेंट बॉडी हगिंग गाउन को कंट्रास्ट स्टेटमेंट ज्वेलरी संग स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
मॉडर्न दुल्हन
क्लासी ब्राइड कियारा का ग्रीन एमरल्ड और डायमंड का लंबा का झालर वाला हार और सिंपल अंगूठी काफी गजब लग रही थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: करियर में रोड़ा नहीं बनेंगे आपके बाबू-शोना, बस मान लें डॉ विकास दिव्यकीर्ति की ये बात