बड़ी ननद बनी प्रियंका चोपड़ा, नई भाभी जी की खूबसूरती के आगे खुद भी हैं पानी कम चाय

Apr 3, 2024

अवनि बागरोला

प्रियंका का भाई

प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की रोका वाली फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

बन गईं ननद

छोटे भाई की दुल्हन नीलम संग पोज मारतीं प्रियंका ने रोके के लिए खास लाल रंग की बहुत ही सिंपल सी साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

भाभी भी खूबसूरत

खूबसूरती में प्रियंका की भाभी किसी से कम नहीं हैं, तीखे नैन नक्श वाली नीलम और सिद्धार्थ की जोड़ी प्यारी लग रही है।

Credit: Instagram

IRCTC Tirupati Package

स्टाइल भी कमाल

खूबसूरती के साथ साथ पीसी की भाभी का स्टाइल और फैशन सेंस भी कमाल का है।

Credit: Instagram

रोके की ड्रेस

रोका सेरेमनी के लिए पीसी की भाभी ने वाइन पर्पल शेड का बहुत ही सुंदर लुक वाला सीक्वेंस सूट पहना था।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

ननद और भांजी संग मामी नीलम की ये फोटो देख उनकी सादगी का पता लग रहा है। रोका में भी उनका लुक काफी सिंपल एलिगेंट रहा।

Credit: Instagram

कुर्ती शरारा

नीलम ने रोका में सीक्वेंस फ्लोरल वर्क की डीप वी नेक कुर्ती और प्लाजो स्टाइल का शरारा पहना था।

Credit: Instagram

देसी लिबास

देसी लिबास में प्रियंका की भाभी बेशक प्यारी लगती हैं। उनका ये पीले चिकनकारी लहंगे वाला लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

Credit: Instagram

ननदों को टक्कर

ऐसे स्टाइलिश कपड़ों में नीलम सारी चोपड़ो ननदों को कांटे की टक्कर दे रही हैं। ब्राउन फ्लोरल वन शोल्डर ये चोली और लहंगा लुक भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली तिहाड़ जेल की कैंटीन में मिलता है ऐसा खाना, ये है समोसा-लड्डू-बालूशाही की रेट लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें