Apr 3, 2024
दिल्ली का तिहाड़ जेल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। वैसे भी इस जेल में कई सारी हाई प्रोफाइल पर्सनैलिटीज बंद हैं।
Credit: instagram
अभी हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा गया है। सीएम साहब 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में वहां बंद हैं।
Credit: instagram
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के अलावा इस जेल में तकरीबन 20 हजार कैदी हैं। तिहाड़ जेल में टोटल 16 जेल हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल को 2 नंबर जेल में रखा गया है।
Credit: instagram
जबसे सीएम साहब इस जेल में गए हैं तबसे ही यहां से खाना-पानी को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि तिहाड़ जेल में कैदियों को कैसा खाना मिलता है।
Credit: instagram
तिहाड़ जेल में कैदियों को नियमित खाना तो दिया ही जाता है उसके अलावा वहां एक कैंटीन हैं, जहां से वो खाना खरीद भी सकते हैं।
Credit: instagram
तिहाड़ जेल की कैंटीन का मेन्यू काफी अच्छा है। आइये यहां की रेट लिस्ट क्या है।
Credit: instagram
तिहाड़ जेल की कैंटीन में समोसा, जलेबी, लड्डू, केक, पकौड़े, बालूशाही से लेकर मठ्ठी तक हर चीज मिलती है।
Credit: instagram
इस जेल में एक समोसा 16 रूपये का है। इसके अलावा 250 ग्राम जलेबी की कीमत 40 रूपये और घेवर 220 रूपये का मिलता है।
Credit: instagram
कैंटीन में बालूशाही 100 रूपये की, कलाकंद 200 रूपये, नारियल लड्डू 100 रूपये और गुलाब जामुन 160 रूपये का है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स