दिल्ली तिहाड़ जेल की कैंटीन में मिलता है ऐसा खाना, ये है समोसा-लड्डू-बालूशाही की रेट लिस्ट

Srishti

Apr 3, 2024

दिल्ली का तिहाड़ जेल

दिल्ली का तिहाड़ जेल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। वैसे भी इस जेल में कई सारी हाई प्रोफाइल पर्सनैलिटीज बंद हैं।

Credit: instagram

तिहाड़ में केजरीवाल

अभी हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा गया है। सीएम साहब 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में वहां बंद हैं।

Credit: instagram

20 हजार कैदी

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के अलावा इस जेल में तकरीबन 20 हजार कैदी हैं। तिहाड़ जेल में टोटल 16 जेल हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल को 2 नंबर जेल में रखा गया है।

Credit: instagram

जेल का खाना

जबसे सीएम साहब इस जेल में गए हैं तबसे ही यहां से खाना-पानी को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि तिहाड़ जेल में कैदियों को कैसा खाना मिलता है।

Credit: instagram

IRCTC Tirupati Package

जेल की कैंटीन

तिहाड़ जेल में कैदियों को नियमित खाना तो दिया ही जाता है उसके अलावा वहां एक कैंटीन हैं, जहां से वो खाना खरीद भी सकते हैं।

Credit: instagram

जेल का मेन्यू

तिहाड़ जेल की कैंटीन का मेन्यू काफी अच्छा है। आइये यहां की रेट लिस्ट क्या है।

Credit: instagram

DIY Night Creams

समोसा और जलेबी

तिहाड़ जेल की कैंटीन में समोसा, जलेबी, लड्डू, केक, पकौड़े, बालूशाही से लेकर मठ्ठी तक हर चीज मिलती है।

Credit: instagram

40 की जलेबी

इस जेल में एक समोसा 16 रूपये का है। इसके अलावा 250 ग्राम जलेबी की कीमत 40 रूपये और घेवर 220 रूपये का मिलता है।

Credit: instagram

200 रूपये का कलाकंद

कैंटीन में बालूशाही 100 रूपये की, कलाकंद 200 रूपये, नारियल लड्डू 100 रूपये और गुलाब जामुन 160 रूपये का है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजस्थान की इन 10 मिठाइयों के आगे फेल है छप्पन भोग, खाने से सीधा दिल में आती है मिठास

ऐसी और स्टोरीज देखें