5 मिनट में ऐसे उबालें अंडा, न फूटेगा, न रहेगा कच्चा, जानें सही तरीका

रितु राज

Sep 21, 2023

प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Credit: iStock

उबाल कर खाना है फायदेमंद

अंडे को उबाल कर खाना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद माना जाता है। लोग ब्रेकफास्‍ट के समय उबले अंडे खाना पसंद करते हैं।

Credit: iStock

उबालते समय फट जातें हैं अंडे?

लेकिन अक्सर कई बार अंडे उबालते समय या तो चिटक जाते हैं या फिर ठीक से उबल नहीं पाते। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे बिना फूटे अंडा उबाला जा सकता है।

Credit: iStock

पहला स्टेप

अंडा उबालने के लिए सबसे पहले किसी पैन में पानी गर्म होने के लिए रख दें। ध्यान रखें कि अंडा उबालते वक्त उतना ही पानी डालें, जितने में अंडे डूब जाएं।

Credit: iStock

दूसरा स्टेप

जब पानी उबलने लगे तो उसमें धीरे-धीरे अंडे डालें। ध्यान रखें कि अंडे को किसी बड़े बर्तन में ही उबालें, ताकि वह आपस में टकराये नहीं।

Credit: iStock

तीसरा स्टेप

अब इस पानी में आधा चम्मच नमक डालें और करीब 15 मिनट तक अंडे को उबलने दें। जब ये उबल जाए तो गैस बंद कर दें।

Credit: iStock

चौथा स्टेप

अब अंडे को गर्म पानी से निकालकर ठंडे पानी में डाल दें।

Credit: iStock

छठा स्टेप

करीब 10 मिनट बाद ठंडे पानी से अंडे को निकालकर छीलें। इससे अंडे का छिलका आसानी से निकल जाएगा और छीलने में भी आसानी होगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर की बालकनी में कम स्पेस में ऐसे करें खूबसूरत बागवानी, ये हैं Simple Gardening Ideas

ऐसी और स्टोरीज देखें