Sep 21, 2023

घर की बालकनी में कम स्पेस में ऐसे करें खूबसूरत बागवानी, ये हैं Simple Gardening Ideas

रितु राज

घर की बालकनी में गार्डनिंग

घर की बालकनी में गार्डनिंग करना कई लोगों को पसंद होता है।

Credit: iStock

घर की सुंदरता को बढ़ाए

इससे न सिर्फ आपका घर सुंदर दिखता है, बल्कि वातावरण भी बढ़िया होता है।

Credit: iStock

बालकनी को गार्डन में ऐसे करे तब्दील

बालकनी को गार्डन में तब्दील करने के लिए किसी एक्सपर्ट की आवश्कता नहीं है, बल्कि आप खुद भी ये काम कर सकते हैं।

Credit: iStock

बालकनी गार्डनिंग टिप्स

ऐसे में आज हम आपको घर की बालकनी में गार्डनिंग करने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

छोटे पौधों से करें शुरुआत

अगर आप घर की बालकनी में गार्डनिंग करना चाहते हैं तो छोटे पौधों से शुरुआत करें।

Credit: iStock

चुनें हैंगिंग कंटेनर

बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हैंगिंग कंटेनर चुनें। इन्हें टांगते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये एक सीध में होने की बजाय वेवी हों यानी कि एक ऊपर तो एक उससे नीचे।

Credit: iStock

सही मिट्टी का चुनाव करें

पौधों के विकास के लिए सही मिट्टी का चयन करें। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और वो तेजी से बढ़ेंगे।

Credit: iStock

नियमित रूप से पानी दें

पौधों को नियमित रूप से पानी देना ना भूलें। इससे पौधे न सुखेंगे और ना मुरझाएंगे।

Credit: iStock

नियमित रूप से खाद डालें

पौधों के विकास के लिए नियमित रूप से आवश्यकता के अनुसार खाद डालना बेहद जरूरी है। इसके अलावा समय-समय पर प्लांट की मिट्टी का परीक्षण करते रहें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आंवला से घर पर बनाएं ये टेस्टी मिठाई, लंबे समय तक नहीं होगी खराब

Find out More