Sep 24, 2023

​खास लहंगा पहन परिणीति ने पिया संग लगाएं ठुमके, अदा देख आप भी होंगे कायल

अवनि बागरोला

राघव परिणीति जल्द ही उदयपुर में शाही अंदाज में सात फेरे लेने वाले हैं।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

World Heart Day 2023

अरदास से हुई शुरुआत

रागनीति की शादी के कार्यक्रम बाबा जी के आगे अरदास कर बहुत ही सुकून भरे अंदाज में शुरु हुआ था।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

आ गई बारात

उदयपुर के ताज पैलेस में राघव फूलों से सजी नाव में शाही अंदाज के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंच चुके हैं।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

संगीत नाइट

बीती रात संगीत नाइट में चोपड़ा से लेकर चड्ढा परिवार के सदस्यों ने जमकर मजा किया और खूब ठुमके लगाएं। फोटो में कपल की खुशी साफ जाहिर है।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

सीक्वेंस का लहंगा

संगीत के लिए परिणीति ने खास सिल्वर सीक्वेंस का लहंगा और जैकेट स्टाइल का दुपट्टा फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

सुंदरता की मूरत

चेहरे पर चांद की मुस्कान लिए परिणीति का ये सिंपल और बहुत ही सुंदर सा लुक गजब लग रहा है।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

लगाए ठहाके

परी के सीक्वेंस लहंगा के आगे राघव का काला कुर्ता भी कुछ कम नहीं लग रहा था। संगीत में दोनों ने जमकर ठहाके और ठुमके लगाए।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

ज्वेलरी थी कमाल

एलिगेंट क्लासी सीक्वेंस लहंगा और डीप यू नेक की चोली संग परी ने कुंदन डायमंड का चोकर सेट, स्टड ईयररिंग्स और दो कड़े पहने थे।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

प्रियंका की मां

संगीत में प्रियंका की मम्मी भी खूब जच रहीं थीं, मधु चोपड़ा ने प्राडा का सीक्वेंस बोट नेक ड्रेस और फ्लोरल मांग टीका पहना था। सीक्वेंस थीम वाला संगीत खूब मजेदार रहा।

Credit: Delhi-Times/Viral-Bhayani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी शादी में लगना चाहती हैं परी, तो राघव की वोटी के ब्राइडल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें