Mar 28, 2024

PTM में हर माता-पिता को पूछना चाहिए ये 5 सवाल, मिलेगी बच्चे की ओवरऑल प्रॉग्रेस रिपोर्ट

Srishti

​पेरेंट्स-टीचर मीटिंग​

कहते हैं कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही एक बच्चे को अच्छे से जानते हैं। इसलिए स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) होती है, जिससे पेरेंट्स और टीचर बच्चे से जुड़ी बातों पर चर्चा कर सकें

Credit: canva

April Horoscope 2024

बच्चे से जुड़े सवाल

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का मकसद बच्चे के विकास से जुड़ी बातें आपस में शेयर करना है। ऐसे में इस मीटिंग के दौरान पेरेंट्स का बच्चे से जुड़ा सही सवाल पूछना बेहद जरूरी है।

Credit: canva

Face Pack For skin

​परफॉर्मेंस के सवाल ​

इस मीटिंग में आपको न सिर्फ बच्चे की परफॉर्मेंस के बारे में सवाल पूछना चाहिए बल्कि उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जानने की इच्छा भी जतानी चाहिए।

Credit: canva

Hema Malini Fitness Tips

जरूरी सवाल

आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 जरूरी सवाल लेकर आए हैं, जिसे आप पेरेंट्स-टीचर मीटिंग यानी पीटीएम में अपने बच्चे के टीचर से पूछ सकते हैं।

Credit: canva

पहला सवाल

क्लास में बच्चे का बर्ताव कैसा रहता है?

Credit: canva

दूसरा सवाल

बच्चा क्लास डिस्कशन में पार्टिसिपेट करता है या नहीं?

Credit: canva

तीसरा सवाल

बच्चा कौन से सब्जेक्ट में ज्यादा रूचि लेता है?

Credit: canva

चौथा सवाल

अपने सब्जेक्ट के प्रॉब्लम्स को आपसे डिसकस करता है या नहीं?

Credit: canva

पांचवा सवाल

बच्चे की फिजिकल फिटनेस कैसी है?

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: आराध्या-मालती से ज्यादा है राहा कपूर की जायदाद, इतने बड़े बंगले की बनीं मालकिन

Find out More