Mar 28, 2024
कहते हैं कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही एक बच्चे को अच्छे से जानते हैं। इसलिए स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) होती है, जिससे पेरेंट्स और टीचर बच्चे से जुड़ी बातों पर चर्चा कर सकें
Credit: canva
पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का मकसद बच्चे के विकास से जुड़ी बातें आपस में शेयर करना है। ऐसे में इस मीटिंग के दौरान पेरेंट्स का बच्चे से जुड़ा सही सवाल पूछना बेहद जरूरी है।
Credit: canva
इस मीटिंग में आपको न सिर्फ बच्चे की परफॉर्मेंस के बारे में सवाल पूछना चाहिए बल्कि उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जानने की इच्छा भी जतानी चाहिए।
Credit: canva
आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 जरूरी सवाल लेकर आए हैं, जिसे आप पेरेंट्स-टीचर मीटिंग यानी पीटीएम में अपने बच्चे के टीचर से पूछ सकते हैं।
Credit: canva
क्लास में बच्चे का बर्ताव कैसा रहता है?
Credit: canva
बच्चा क्लास डिस्कशन में पार्टिसिपेट करता है या नहीं?
Credit: canva
बच्चा कौन से सब्जेक्ट में ज्यादा रूचि लेता है?
Credit: canva
अपने सब्जेक्ट के प्रॉब्लम्स को आपसे डिसकस करता है या नहीं?
Credit: canva
बच्चे की फिजिकल फिटनेस कैसी है?
Credit: canva
Thanks For Reading!