बच्चे के PTM में माता-पिता को पूछना चाहिए ये 5 सवाल, मिलेगी लाडले की प्रॉग्रेस रिपोर्ट

Srishti

Sep 13, 2024

​पेरेंट्स-टीचर मीटिंग​

माता-पिता के बाद शिक्षक ही एक बच्चे को अच्छे से जानते हैं। बस यही कारण है कि स्कूल में पीटीएम यानी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग कराया जाता है।

Credit: canva

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

​जरूरी सवाल​

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में बच्चे से जुड़ी बातें की जाती हैं। इस मीटिंग में पेरेंट्स टीचर से अपने बच्चे के बारे में कई अहम सवाल पूछ सकते हैं।

Credit: canva

आज का राशिफल

​बच्चे से जुड़े सवाल​

कुछ ऐसे जरूरी सवाल हैं जो अगर माता-पिता पूछेंगे तो उन्हें अपने लाडले की ओवरऑल पर्सनैलिटी के बारे में पता चलेगा।

Credit: canva

​5 अहम सवाल​

आज हम आपको ऐसे ही 5 जरूरी सवाल के बारे में बताएंगे, जिसे आपको पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में अपने बच्चे के टीचर से जरूर पूछना चाहिए।

Credit: canva

​पहला सवाल​

बच्चा कौन से सब्जेक्ट में ज्यादा रूचि लेता है?

Credit: canva

​दूसरी सवाल​

क्लास में बच्चे का बर्ताव कैसा रहता है?

Credit: canva

​तीसरा सवाल​

बच्चे की फिजिकल फिटनेस कैसी है?

Credit: canva

​चौथा सवाल​

बच्चा अपनी क्लास डिस्कशन में पार्टिसिपेट करता है कि नहीं?

Credit: canva

​पांचवा सवाल​

बच्चा अपने सब्जेक्ट के प्रॉब्लम्स को टीचर से डिसकस करता है कि नहीं?

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 8 फुट लंबे है प्रयागराज की इस महिला के बाल, इन 2 तरीकों से करती हैं नारियल तेल का इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें