8 फुट लंबे है प्रयागराज की इस महिला के बाल, इन 2 तरीकों से करती हैं नारियल तेल का इस्तेमाल

Srishti

Sep 13, 2024

लंबे बाल की ख्वाहिश

लंबे बाल तो हर लड़की के शौक होते हैं, लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी उनके बाल लंबे नहीं हो पाते।

Credit: instagram

हिंदी दिवस की रंगोली

सबसे लंबे बाल

वहीं, प्रयागराज की स्मिता श्रीवास्तव नाम की महिला के बाल तकरीबन 8 फुट लंबे हैं और इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Credit: instagram

Dr APJ Abdul Kalam Quotes

लंबे बालों का सीक्रेट

अक्सर लोग स्मिता से सवाल करते हैं कि वो अपने बालों में क्या लगाती हैं और उनके लंबे-घने बालों का सीक्रेट क्या है।

Credit: instagram

ऐसे करें बाल मजबूत

ऐसे में स्मिता श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लंबे-घने बालों का सीक्रेट शेयर किया है। आप भी इन तरीकों से अपने बालों को मजबूत और लंबा बना सकते हैं।

Credit: instagram

नारियल तेल और मेथी

स्मिता के अनुसार बालों पर घर में बना तेल लगाना चाहिए, जिसे वो मेथी दाना पाउडर और नारियल तेल से बनाती हैं।

Credit: instagram

नारियल तेल, अंडा, एलोवेरा

मेथी दाने के अलावा एक दूसरा तरीका ये है कि नारियल तेल में अंडा, प्याज का रस, एलोवेरा मिलाकर लगाने से भी बाल लंबे और मजबूत होते हैं।

Credit: instagram

​आंवला, रीठा, नारियल तेल​

इसके अलावा आंवला, रीठा, नारियल तेल और शिकाकाई मिलाकर पेस्ट बनाकर और हफ्ते में एक बार बाल पर लगाने से असर दिखता है।

Credit: instagram

कैमिकल प्रोडक्ट्स

इसके अलावा वो मार्केट का शैंपू, तेल या कंडीशनर नहीं लगाती हैं और नैचुरल हेयर ट्रीटमेंट भी फॉलो करती हैं।

Credit: instagram

आजमाएं टिप्स

स्मिता श्रीवास्तव के बताएं टिप्स आजमाकर आप भी अपने बाल खूबसूरत और कमर से भी लंबे पा सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये एक चीज़ मिलाते ही बन जाती हैं सेलेब्स की फेवरेट कॉफी.. शिल्पा-रकुल सब हैं फैन

ऐसी और स्टोरीज देखें