Sep 13, 2024
लंबे बाल तो हर लड़की के शौक होते हैं, लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी उनके बाल लंबे नहीं हो पाते।
Credit: instagram
वहीं, प्रयागराज की स्मिता श्रीवास्तव नाम की महिला के बाल तकरीबन 8 फुट लंबे हैं और इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
Credit: instagram
अक्सर लोग स्मिता से सवाल करते हैं कि वो अपने बालों में क्या लगाती हैं और उनके लंबे-घने बालों का सीक्रेट क्या है।
Credit: instagram
ऐसे में स्मिता श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लंबे-घने बालों का सीक्रेट शेयर किया है। आप भी इन तरीकों से अपने बालों को मजबूत और लंबा बना सकते हैं।
Credit: instagram
स्मिता के अनुसार बालों पर घर में बना तेल लगाना चाहिए, जिसे वो मेथी दाना पाउडर और नारियल तेल से बनाती हैं।
Credit: instagram
मेथी दाने के अलावा एक दूसरा तरीका ये है कि नारियल तेल में अंडा, प्याज का रस, एलोवेरा मिलाकर लगाने से भी बाल लंबे और मजबूत होते हैं।
Credit: instagram
इसके अलावा आंवला, रीठा, नारियल तेल और शिकाकाई मिलाकर पेस्ट बनाकर और हफ्ते में एक बार बाल पर लगाने से असर दिखता है।
Credit: instagram
इसके अलावा वो मार्केट का शैंपू, तेल या कंडीशनर नहीं लगाती हैं और नैचुरल हेयर ट्रीटमेंट भी फॉलो करती हैं।
Credit: instagram
स्मिता श्रीवास्तव के बताएं टिप्स आजमाकर आप भी अपने बाल खूबसूरत और कमर से भी लंबे पा सकती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स