Feb 27, 2024
अवनि बागरोलापंकज उधास की लाडली बेटियां खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
पंकज उधास की बड़ी बिटिया नायाब उधास लाल गाउन में बेहद हसीन लग रही हैं।
Credit: Instagram
बड़ी के साथ साथ छोटी बेटी रेवा उधास भी बहुत प्यारी हैं। रेवा का ये नीली साड़ी वाला लुक बहुत क्यूट लग रहा है।
Credit: Instagram
पंकज जी का दोनों ही बेटियों से प्यार और लगाव सबसे ज्याद था। और बेटियां भी पिता पर जान लुटाती थीं।
Credit: Instagram
रेवा का पापा पंकज संग ट्विनिंग करता नीला लहंगा साड़ी खूब सज रहा है।
Credit: Instagram
पंकज जी की बेटी और दामाद का देसी ट्रेडिशनल सूट और कुर्ता पजामा वाला लुक भी खूब अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
रेवा का ये जैकेट वाला स्टाइलिश लुक भी काफी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
बेशक ही पंकज उधास की बड़ी बेटी मां फरीदा जैसी ही लगती हैं। दुल्हन अवतार में नायाब बेहद नायाब लग रही हैं।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्लू शेड के लहंगे में रेवा भी कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स