Oct 6, 2023

​​भारत से इतने अलग है पाकिस्तानी गुलाब जामुन, नाम सुनकर पकड़ लेंगे कान

अवनि बागरोला

भारत और उसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दोनों में ही गुलाब जामुन खूब चटकारे लेकर खाए जाते हैं।

Credit: Pexels

IND VS AUS LIVE SCORE

गुलाब जामुन को कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई घोषित किया जा चुका है।

Credit: Pexels

WATCH IND-AUS MATCH LIVE

दिखने में अलग

पाकिस्तान के गुलाब जामुन वैसे तो लगभग भारत वालों की रेसिपी से ही बनाएं जाते हैं। लेकिन इनके रंग में थोड़े बदलाव होते हैं।

Credit: Pexels

ऐसा होता है रंग

पाकिस्तानी गुलाब जामुन भी आमतौर पर तो गहरे काले लाल रंग के ही होते हैं, लेकिन कुछ लोग इन्हें हल्का गुलाबी बनाना भी पसंद करते हैं।

Credit: Pexels

गुलाब में घुले

पाकिस्तानी गुलाब जामुन को शक्कर की चाश्नी के साथ साथ गुलाब के फूलों के खास रस में भी घोला जाता है।

Credit: Pexels

नाम भी अलग

पाकिस्तान में गुलाब जामुन को रोज फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। जो गुलाब के फूल का अंग्रेजी है।

Credit: Pexels

उर्दू नाम क्या है

गुलाब जामुन को पाकिस्तान में कॉमी मिठाई (Qaumi Mithai) भी कहते हैं।

Credit: Pexels

खास गार्निशिंग

भारत और पाकिस्तान दोनों में ही गुलाब जामुन की खास ड्राई फ्रूट्स और फूल की पत्तियों से गार्निशिंग की जाती है। जिसका स्वाद बेहद अच्छा होता है।

Credit: Pexels

अलग रेसिपी

वैसे तो गुलाब जामुन को खोया से बनाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के कई हिस्सों में इसे मिल्क पाउडर का यूज कर भी बनाते हैं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Jaya Kishori का सूट कलेक्शन है जबरदस्त, लड़कियां को जरूर करना चाहिए फॉलो

ऐसी और स्टोरीज देखें