पसीने से चिपचिपे हो रहे हैं बाल, स्कैल्प रहता है ऑयली तो ट्राई करें ये 5 जादुई हेयर मास्क

Srishti

May 24, 2024

गर्मियों की समस्या

गर्मी का मौसम अपने साथ कई स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में जहां स्किन रूखी होने लगती है वहीं बालों का भी बुरा हाल हो जाता है।

Credit: canva

Brother's Day Wishes

ऑयली बाल

गर्मियों में चलने वाली लू से बाल खराब होने लगते हैं और पसीने की वजह से जल्दी ही ऑयली दिखने लगते हैं।

Credit: canva

Best Honeymoon Places

​डैंड्रफ की समस्या ​

तेज धूप और पसीने के कारण बालों में एक्सेस ऑयल बनने लगता है जिससे डैंड्रफ की समस्या भी होती है।

Credit: canva

​5 हेयर पैक​

ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं 5 हेयर पैक की रेसिपी जिन्हें लगाकर आपके ऑयली बालों से तेल गायब हो जाएगा।

Credit: canva

​मुल्तानी मिट्टी​

ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का पैक को बनाने के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच मेथी का पाउडर मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिक्स करके बालों पर 20 मिनट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार लगाएं।

Credit: canva

​एलोवेरा जेल​

ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल में मेथी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। इस पैक से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

Credit: canva

​मेथी पाउडर​

इस हेयर पैक को बनाने के लिए 4 चम्मच मेथी पाउडर में दही डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंटकर पैक को स्कैल्प पर लगाएं। करीब 20 से 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।

Credit: canva

​केले का पैक​

ऑयली बालों के लिए पके केले का पैक फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए केले को मैश करें और इसमें दही मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें।

Credit: canva

​अंडे का हेयर पैक​

इस हेयर पैक को बनाने के लिए 1 टेबलस्पून मेथी पाउडर में 1 अंडे का सफेद भाग मिक्स करें अब इसमें 2 टेबलस्पून दही मिलाएं। इस पैक को 30 से 40 मिनट बाद धो लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केले के छिलके से कैसे बनाएं फेस मास्क? 15 दिनों में चेहरे पर आएगा गजब का निखार

ऐसी और स्टोरीज देखें