Nov 27, 2023

एक दूसरे के गहने पहनकर पार्टियों में जाती हैं अंबानी ननद-भाभी, रिश्ता देख सास भी हैरान

अवनि बागरोला

अंबानी लेडीज

अंबानी लेडीज के फैशन, लाइफस्टाइल से लेकर उनकी सादगी और एक दूसरे के लिए प्यार भी सूर्खियों में रहता है। अक्सर ही अंबानी बहू-बेटियां अपने गहने-कपड़े शेयर करती दिखतीं हैं।

Credit: Instagram

मां-बेटी

हाल ही में ईशा अंबानी ने दिवाली पार्टी के लिए नीता अंबानी की सालों पुरानी दिल के आकार की बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

देवरानी-जेठानी

अंबानी देवरानी-जेठानी भी एक दूसरे के गहने खूब पहनतीं हैं। गणेश चतुर्थी के लिए राधिका ने श्लोका का एलिगेंट झालर वाला डायमंड नेकलेस पहना था।

Credit: Instagram

एमरल्ड ज्वेलरी

अंबानी लेडीज को हरे एमरल्ड की ज्वेलरी बहुत ही अच्छी लगती है। NMACC की ओपनिंग के लिए ईशा ने मां का डायमंड-एमरल्ड सेट पहना था।

Credit: Instagram

श्लोका-राधिका

साड़ी संग राधिका ने जेठानी श्लोका का क्लासिक चेन लुक वाला डायमंड नेकलेस पहना था।

Credit: Instagram

ननद-भाभी

जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग में ईशा ने छोटी भाभी राधिका की तीन डायमंड वाली रिंग पहनी थी।

Credit: Instagram

पक्की सहेलियां

राधिका की मेहंदी की फोटो में पहना ग्रीन कुंदन चोकर ईशा के चोकर से खूब मिल रहा है।

Credit: Instagram

लेयर्ड नेकलेस

सास-बहू का ये ग्रीन एमरल्ड स्टोन का झालर वाला नेकलेस भी लगभग एक सा ही है।

Credit: Instagram

रानी हार

राधिका ने अनंत अंबानी संग सगाई में बिल्कुल ईशा अंबानी सा रानी हार पहना था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुशांत की पत्नी के लिए बनती थी खास साड़ियां, जाने क्यों मिलता था अंकिता को नवाबी ट्रिटमेंट

ऐसी और स्टोरीज देखें