Nov 26, 2023
सुशांत की पत्नी के लिए बनती थी खास साड़ियां, जाने क्यों मिलता था अंकिता को नवाबी ट्रिटमेंट
अवनि बागरोला
Credit: Instagram
Happy Guru Nanak Jayanti 2023
Credit: Instagram
Happy Guru Nanak Jayanti whatsapp status
अंकिता ने पूरे शो में खासतौर से सिर्फ कॉटन की साड़ियां और छोटी बाजू वाले ब्लाउज पहने हैं।
Credit: Instagram
एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि शो के लिए उन्होंने खास 300 साड़ियां ली थीं।
Credit: Instagram
अंकिता खुद कलकत्ता जाकर ये साड़ियां लाती थी। जो खास शो के लिए ही पर्सनालाइज्ड की जाती थीं।
Credit: Instagram
हालांकि सवाल ये है कि, क्योंकि अंकिता लोखंडे सिर्फ कॉटन की ही साड़ियां क्यों पहनती थीं।
Credit: Instagram
मानव की पत्नी खास कॉटन की साड़ियां लंबे शूट के लिए पहनती थीं।
Credit: Instagram
कॉटन की साड़ियां हल्की और मुलायम होती है, जिस वजह से अंकिता को घंटों उसे पहनना सही लगता था
Credit: Instagram
अंकिता का ये सिंपल एलिगेंट कॉटन की साड़ी वाला लुक बेशक ही शो में चार चांद लगाता था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सिर्फ इस जानवर के ऊन से बनती है लाखों की पश्मीना शॉल, बुनाई के मोदी जी भी हैं फैन
ऐसी और स्टोरीज देखें