Dec 13, 2023
Credit: Instagram/X
साड़ी-गहने के साथ साथ नीता का फोन तो उनके चाय पीने का कप भी लाखों-करोड़ों की कीमत वाले हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी अपने दिन की शुरुआत चाय के कप से करती हैं। वे सिर्फ सोने की परत की बॉर्डर वाले खास कप में ही चाय पीना पसंद करतीं हैं।
नीता अंबानी खास जापान की क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में ही चाय पीतीं हैं।
नोरिटेक के टी कप्स के 50 पीस वाले सेट की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आस पास होती है। यानि की एक कप की कीमत लगभग 3 लाख रुपये हो सकती है।
नीता अंबानी के पास लाखों की कीमत वाली साड़ियां तो करोड़ों के हैंड बैग्स भी हैं।
इसी के साथ मुकेश अंबानी ने पत्नी को घर, प्राइवेट प्लेन, यॉट तो कई करोड़ों की गाड़ियां भी गिफ्ट की हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स