May 2, 2024
अवनि बागरोलाप्लाजो लुक वाला ये हैवी वाइट सीक्वेंस वर्क वाला शरारा और बोट नेक की कुर्ती का स्टाइल बहुत ही ज्यादा कमाल का है। नेट फैब्रिक और पीच रंग नीता जी पर खूब फब रहा है।
Credit: Instagram
जरी गोटा पत्ती वर्क की ये गुलाबी कुर्ती और कम घेर की पटियाला सलवार का लुक भी गजब का ही आ रहा है।
Credit: Instagram
चैक्स डिजाइन के दुपट्टा के साथ वाली एकदम सिंपल लुक की कुर्ती और फ्लेयर रफल का गरारा बहुत एलिगेंट लग रहा है। ऐसे गरारे के साथ स्वीटहार्ट या हॉल्टर कुर्ती भी खूब जमती है।
Credit: Instagram
90s के चूड़ीदार सलवार लुक के साथ वाइट स्ट्रेट पैटर्न की कुर्ती को नीता जी ने काफी एलिगेंट तरीके से कैरी किया है। सूट में बेशक वे काफी प्यारी लगती हैं।
Credit: Instagram
लहरिया दुपट्टे के साथ वाला नीता जी का ये सूट लुक भी बढ़िया है। गर्मियों के लिए तो ये कॉटन का फ्लोरल कुर्ता एकदम ही बेस्ट है।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग का ये चिकनकारी सूट सेट भी इन दिनों खूब फैशन में है।
Credit: Instagram
साड़ी-लहंगों के साथ साथ मुकेश अंबानी की बेहद खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी तरह तरह के सूट में भी कमाल लगती हैं। देखें उनका कुर्ती कलेक्शन जो गर्मियों के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
ऑफ शोल्डर पैटर्न की ये चिकनकारी कुर्ती का भी कोई जवाब नहीं। आप इसे किसी टाइट फिटिंग की पैंट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल हैंडलूम पैटर्न का ये पटोला वर्क सूट-दुपट्टा भी नीता जी की कुर्ती कलेक्शन की शान है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स