May 2, 2024
पान सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है। कुछ इसे स्वाद के लिए खाते हैं तो कुछ स्वास्थ्य के लिए।
Credit: Social-Media
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पान इसलिए खाते हैं ताकि वह सहवास के दौरान अच्छा परफॉर्म कर पाएं।
Credit: Social-Media
इस तरह के लोगों के लिए आयुर्वेद में 'पलंगतोड़' पान का जिक्र है। पुराने जमाने के नीम हकीम लोगों को सुहागरात से पहले 'पलंगतोड़' पान बनाकर देते थे।
Credit: Social-Media
'पलंगतोड़' पान बनाने का सबका अलग-अलग तरीका होता था और वह अपना नुस्खा किसी को बताते भी नहीं थे।
Credit: Social-Media
हालांकि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पलंगतोड़ पान में सुगंधित समुद्री घास का रस, गुलकंद, कश्मीरी केसर और शिलाजीत का चूर्ण मिलाया जाता है।
Credit: Social-Media
सेक्स रोग विशेषज्ञों का मानना है कि 'पलंगतोड़ पान' के शौकीनों को दिन में दो से तीन पान ही खाना चाहिए। कुछ का मानना है कि सहवास से करीब आधा घंटा पहले पान खाना चाहिए।
Credit: Social-Media
हालांकि विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि पलंगतोड़ पान सिर्फ एक धोखा है, जो ग्राहक को बेवकूफ बनाकर दिया जाता है।
Credit: Social-Media
पलंगतोड़ पान दिखने में साधारण पान की ही तरह होता है। बस कीमत ज्यादा लेने के लिए उसे सोने या चांदी के वर्क में लपेट कर बेचा जाता है।
Credit: Social-Media
कई रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि आजकल पलंगतोड़ पान में अफीम या चरस जैसी नशीले पदार्थ भी मिलाए जाते हैं। इससे खाने वाले को पता ही नहीं चलता कि उसने कितनी देर तक संभोग किया।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!