May 2, 2024

दिखने में ऐसा होता है पलंगतोड़ पान, जानिए इसे बनाने और खाने का सही तरीका

Suneet Singh

लोगों की पसंद- पान

पान सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है। कुछ इसे स्वाद के लिए खाते हैं तो कुछ स्वास्थ्य के लिए।

Credit: Social-Media

पान के शौकीन

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पान इसलिए खाते हैं ताकि वह सहवास के दौरान अच्छा परफॉर्म कर पाएं।

Credit: Social-Media

पलंगतोड़ पान

इस तरह के लोगों के लिए आयुर्वेद में 'पलंगतोड़' पान का जिक्र है। पुराने जमाने के नीम हकीम लोगों को सुहागरात से पहले 'पलंगतोड़' पान बनाकर देते थे।

Credit: Social-Media

पलंगतोड़ पान का नुस्खा

'पलंगतोड़' पान बनाने का सबका अलग-अलग तरीका होता था और वह अपना नुस्खा किसी को बताते भी नहीं थे।

Credit: Social-Media

पलंगतोड़ पान कैसे बनता है

हालांकि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पलंगतोड़ पान में सुगंधित समुद्री घास का रस, गुलकंद, कश्मीरी केसर और शिलाजीत का चूर्ण मिलाया जाता है।

Credit: Social-Media

पलंगतोड़ पान खाने का सही तरीका

सेक्स रोग विशेषज्ञों का मानना है कि 'पलंगतोड़ पान' के शौकीनों को दिन में दो से तीन पान ही खाना चाहिए। कुछ का मानना है कि सहवास से करीब आधा घंटा पहले पान खाना चाहिए।

Credit: Social-Media

बनाते हैं बेवकूफ

हालांकि विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि पलंगतोड़ पान सिर्फ एक धोखा है, जो ग्राहक को बेवकूफ बनाकर दिया जाता है।

Credit: Social-Media

कैसा दिखता है पलंगतोड़ पान

पलंगतोड़ पान दिखने में साधारण पान की ही तरह होता है। बस कीमत ज्यादा लेने के लिए उसे सोने या चांदी के वर्क में लपेट कर बेचा जाता है।

Credit: Social-Media

पलंगतोड़ पान से नशा

कई रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि आजकल पलंगतोड़ पान में अफीम या चरस जैसी नशीले पदार्थ भी मिलाए जाते हैं। इससे खाने वाले को पता ही नहीं चलता कि उसने कितनी देर तक संभोग किया।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: साड़ी में नीता अंबानी को भी मात देती हैं भाग्यश्री, रॉयल कलेक्शन देख खुला रह जाएगा मुंह

Find out More