Jul 23, 2023
अवनि बागरोलामुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही बहुत सुर्खियों में रहती है।
Credit: TOI
नीता को लाखों-करोड़ों की साड़ी-लहंगों से लेकर गाड़ियों तक का खूब शौक है। उनकी इसी रईसी के चर्चे हर जगह हैं।
Credit: TOI
नीता अंबानी के कपड़े, गाड़ी, चप्पल समेत उनका पीने का पानी भी बहुत सुर्खियां बटौर चुका है। रिपोर्ट है कि नीता अंबानी लाखों की कीमत वाला पानी पीतीं हैं।
Credit: TOI
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार 750 मिलीलीटर वाली ये पानी की बोतल दुनिया की सबसे महंगी वॉटर बोतल है।
Credit: TOI
दुनिया के सबसे महंगे पानी के रूप में प्रचलित इस पानी की बोतल का नाम एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो मोदिग्लिआनी है।
Credit: TOI
2010 में सबसे महंगे पानी के रूप में सुर्खियां पकड़ने वाली इस सोने, चांदी की कोटिंग वाली बोतल की कीमत 44 लाख रुपये है।
Credit: TOI
कांच की ये बोतल ठोस 24 कैरेट सोने के ढकी हुई है। वहीं कहा जाता है कि, इस पानी में फिजी और फ्रांस के शुद्ध झरनों का पानी, ग्लेशियर का पानी और 5 ग्राम 23 कैरेट सोने की राख शामिल होती है।
Credit: TOI
झरने और सोने की राख वाले पानी को जब मिनरल वाटर में मिलाते हैं, तो इससे पानी की शुद्धता बहुत हद तक बढ़ जाती है। और इस चमत्कारी पानी अधिक ऊर्जा प्रदान करने की शक्ति होती है।
Credit: TOI
क्रिकेट स्टेडियम में सोने की ये कीमती बोतल लिए नीता अंबानी का ये फोटो खूब वायरल हुआ था। हालांकि बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज की टीम ने इस खबर को झूठ बताया था।
Credit: TOI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स