​दुनिया का सबसे महंगा पानी पीतीं हैं नीता अंबानी? कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें​

Jul 23, 2023

अवनि बागरोला

नीता की लाइफस्टाइल

मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही बहुत सुर्खियों में रहती है।

Credit: TOI

महंगी चीजो की शौकीन

नीता को लाखों-करोड़ों की साड़ी-लहंगों से लेकर गाड़ियों तक का खूब शौक है। उनकी इसी रईसी के चर्चे हर जगह हैं।

Credit: TOI

Veg biryani recipe in hindi

पानी की चर्चा

नीता अंबानी के कपड़े, गाड़ी, चप्पल समेत उनका पीने का पानी भी बहुत सुर्खियां बटौर चुका है। रिपोर्ट है कि नीता अंबानी लाखों की कीमत वाला पानी पीतीं हैं।

Credit: TOI

दुनिया का सबसे महंगा पानी

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार 750 मिलीलीटर वाली ये पानी की बोतल दुनिया की सबसे महंगी वॉटर बोतल है।

Credit: TOI

क्या है नाम

दुनिया के सबसे महंगे पानी के रूप में प्रचलित इस पानी की बोतल का नाम एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो मोदिग्लिआनी है।

Credit: TOI

कितनी है कीमत

2010 में सबसे महंगे पानी के रूप में सुर्खियां पकड़ने वाली इस सोने, चांदी की कोटिंग वाली बोतल की कीमत 44 लाख रुपये है।

Credit: TOI

क्या है खास

कांच की ये बोतल ठोस 24 कैरेट सोने के ढकी हुई है। वहीं कहा जाता है कि, इस पानी में फिजी और फ्रांस के शुद्ध झरनों का पानी, ग्लेशियर का पानी और 5 ग्राम 23 कैरेट सोने की राख शामिल होती है।

Credit: TOI

चमत्कारी पानी

झरने और सोने की राख वाले पानी को जब मिनरल वाटर में मिलाते हैं, तो इससे पानी की शुद्धता बहुत हद तक बढ़ जाती है। और इस चमत्कारी पानी अधिक ऊर्जा प्रदान करने की शक्ति होती है।

Credit: TOI

नीता पीतीं हैं ये पानी?

क्रिकेट स्टेडियम में सोने की ये कीमती बोतल लिए नीता अंबानी का ये फोटो खूब वायरल हुआ था। हालांकि बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज की टीम ने इस खबर को झूठ बताया था।

Credit: TOI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवान शंकर के नामों पर रखें अपने क्यूट से बच्चे का नाम, नहीं आएगा कोई संकट

ऐसी और स्टोरीज देखें