Aug 2, 2023
BY: मेधा चावलाप्रिंंटवाली साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें। इसकी बाहों पर हल्का काम करवा सकती हैं।
Credit: Instagram
पीले रंग की साड़ी पारंपरिक मौकों पर खूब जंचती है। ऐसी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट या वर्क वाला ब्लाउज ले सकती हैं।
Credit: Instagram
बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को पारंपरिक तरीके से सिलवाएं। इसमें राउंड नेक रखें।
Credit: Instagram
डेलिकेट वर्क वाली साड़ी के साथ वैसे ही वर्क से स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनें। माधुरी से ये लुक कॉपी कर सकती हैं।
Credit: Instagram
शिमर वर्क वाली साड़ी को अच्छे से सेट करके पहनें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सिल्क बेस के साथ साड़ी हो तो कंट्रास्ट में राउंड शेप में माधुरी की जरह ब्लाउज कैरी करें।
Credit: Instagram
डीप वी नेक के साथ पफ स्लीव्स आपकी साड़ी का लुक बढ़ा देंगी।
Credit: Instagram
हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ ब्लाउज को हाई लाइट नहीं करना है तो वी नेक के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं।
Credit: Instagram
गुलाबी सिल्क साड़ी में आप बहुत सुंदर लगेंगी। इसके साथ आप स्लीवलेस या कोहनी से ऊपर तक की प्लेन स्लीव्स बनवा सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स