Aug 2, 2023
गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी साड़ियों में बहुत ही प्यारी लगती हैं, सिंपल और सुंदर लुक प्रीति पर काफी जचता है।
Credit: Bccl/Twitter
प्रीति और बहू परिधि दोनों ही खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं, देसी इंडियन अवतार अडानी लेडीज पर खूब खिलता है।
रानी पिंक कलर की प्रीति की पाटन पटोलो स्टाइल की साड़ी बहुत हद तक नीता अंबानी की साड़ी से मेल खा रही है। हालांकि दोनों पर ही साड़ियां बेहतरीन लगती है।
अडानी खानदान की छोटी बहू दीवा जैमिन शाह भी स्टाइल और फैशन में किसी से कम नहीं है। पेस्टल लहंगा लुक दीवा पर बहुत अच्छा लग रहा है।
शिमर वाले सूट लुक में परिधि भी बड़ी ही प्रीटी लग रही हैं। करण अडानी की पत्नी पर देसी सलवार कुर्ती का रंग खूब जमता है।
प्रीति का ये पेस्टल पिंक फ्लेयर वाला गाउन सूट भी काफी कमाल लग रहा है।
संगीत के लिए परिधि ने खास प्रिंसेस लुक फ्लॉन्ट किया था, बेशक ही बार्बी ड्रेस उनपर अच्छी लग रही है।
गोटा पत्ती वर्क इन दिनों खूब फैशन में परिधि पीले रंग की गोटा पत्ती, नेट वर्क की साड़ी और कुंदन के हार में काफी रॉयल लग रही हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स