Jun 19, 2024

बच्चों को काबिल बनाएंगी जया किशोरी की ये बातें, मान कर देखें पैरेंट्स

Suneet Singh

विश्वास

पैरेंट्स बच्चों की क्षमता पर विश्वास करें। बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करें। इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा।

Credit: Instagram

कैसे बनी थी पहली ब्रेड

एक्सप्लोर करने का मौका दें

बच्चों को अपनी काबिलियत पहचानने के लिए आजादी देना जरूरी है। उन्हें अपनी सोच में ना बांधें। उन्हें खुद को एक्सप्लोर करने का मौका दें।

Credit: Instagram

ना करें तुलना

बच्चों की तुलना दूसरों से ना करें। हर बच्चा खास होता है।

Credit: Instagram

मार्गदर्शन करें

बच्चों में खुद की काबिलियत को निखारने के लिए हमेशा उनका सही मार्गदर्शन करें।

Credit: Instagram

पॉजिटिव माइंडसेट रखें

माता पिता को हमेशा पॉजिटिव माइंडसेट रखना चाहिए। इससे बच्चों की सोच का विकास होता है।

Credit: Instagram

सम्मान करना सिखाएं

बच्चों को दूसरों का सम्मान करना जरूर सिखाएं। इससे बच्चे का सकारात्मक विकास होता है।

Credit: Instagram

दिन में एक बार बात जरूर करें

अगर बच्चा गड़बड़ कर रहा है तो उसे अकेला कभी न छोड़ें। दिनभर में कम से कम एक बार उससे बातचीत जरूर करें।

Credit: Instagram

वक्त बिताएं

जब बच्चा बागी होने लगे या गलत रास्ते पर चलने लगे तो उसके साथ रोजाना थोड़ा वक्त जरूर बिताना चाहिए।

Credit: Instagram

जिम्मेदारी सौंपें

बच्चा अगर गलत राह पर जा रहा है तो उसे घर के काम में इनवॉल्व करने की कोशिश करें। उसे डेली किसी न किसी काम की जिम्मेदारी सौंपें, जिससे उसका मन गलत रास्ते की तरफ नहीं भटकेगा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: BK Shivani Quotes: जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है हमेशा डूब जाता है

Find out More