Jun 5, 2023
अवनि बागरोलाआकाश-श्लोका के घर जन्मी नन्ही परी को देखने मुकेश संग ईशा अंबानी और नाती आदिया भी पहुंचे थे। मुकेश और आदिया की ये पिक्स बहुत ही क्यूट है।
Credit: TOI
पोते पृथ्वी के साथ मुकेश की ये फोटो बहुत ही प्यारी लग रही है। पोते को गोद में उठाए मुकेश के चेहरे की खुशी साफ झलक रही है।
Credit: TOI
नाती आदिया की नन्ही शरारतों पर खुश होते मुकेश अंबानी की ये वायरल तस्वीर बहुत ही क्यूट है।
Credit: TOI
दादी नीता अंबानी और आकाश-श्लोका के बेटे पृथ्वी की ये फोटो बहुत ही ज्यादा अजीज़ है। दादी पोते की बॉन्डिंग फोटोज में खूब जम रही है।
Credit: TOI
ईशा अंबानी ने कुछ समय पहले ही ट्विन्स कृष्णा और आदिया को जन्म दिया था। नाती-नातीन संग नीता और मुकेश की ये प्यारी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।
Credit: TOI
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की ये पोते पृथ्वी के साथ की फोटो बहुत ही प्यारी लग रही है। मुकेश की स्माइल में दादा बनने का नूर साफ है।
Credit: TOI
फोटो में मुकेश अंबानी ने पोते पृथ्वी को कंधे पर बैठा रखा है, दादा पोते का ये क्वालिटी टाइम वाला फोटो मुकेश की सादगी का उदाहरण है।
Credit: TOI
मुकेश अंबानी और पत्नी नीता के तीन बच्चें हैं, नाती-पोते के साथ साथ आकाश-ईशा की ये बचपन वाली तस्वीर भी खूब प्यारी लग रही है।
Credit: TOI
दुनिया के सारे सुख एक तरफ और दादा-नाना बनने की खुशी एक तरफ, बेशक मुकेश और आदिया-कृष्णा की ये फोटो इसी बात को दर्शाती है।
Credit: TOI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स