Jun 3, 2023
अवनि बागरोलाओरहान का ये बीच वेकेशन वाला लुक काफी कूल लग रहा है। बॉयज एसी डेनिम जीन्स के साथ प्रिंटेंड क्लासी टी-शर्ट्स स्टाइल कर सकते हैं।
Credit: Instagram
सिल्वर ग्लॉस वाला ये कुर्ता पजामा ऑरी के अवतार को और निखार रहा है। देसी कूर्ते के साथ ओरहान ने ब्लैजर जैकेट पहना है।
Credit: Instagram
कार्गो पैन्ट्स, प्रिंटेंड शर्ट, टोपी और जॉर्डन्स वाला ये लुक बहुत ही कूल डूड वाइब्स दे रहा है। आप गर्मियों में पिकनिक या ट्रेवलिंग में ये ट्राई कर सकते हैं।
Credit: Instagram
ब्लू प्रिंटेड पैटर्न का ये कुर्ता ओरहान पर खूब जच रहा है। बॉयज इस कुर्ते को सफेद पजामे के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की ये पैन्ट्स और टी शर्ट काफी स्वीट समरी लग रहा है। पार्टीज में भी ये लुक अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
काले रंग का ये ब्लैज़र पैन्ट सेट बहुत ही कातिल लग रहा है। ओरहान ने मल्टीकलर थ्रेडवर्क वाले ब्लैज़र को नेट की टी शर्ट के साथ पहना है।
Credit: Instagram
क्लासी डेनिम्स के साथ पीले ऊन का ये स्वेटर और ब्रांडेड कैप बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है।
Credit: Times Now Digital
आसमानी नीले रंग का ये टाय डाय शर्ट और पैन्ट सेट भी बहुत कमाल का लग रहा है। ये गर्मियों के लिए मस्ट ट्राई आउटफिट भी है।
Credit: Instagram
चटक पीले रंग का ये ब्लैज़र पैन्टस सेट काफी फैशनेबल लग रहा है, कूल लुक के ब्लैज़र के साथ ऑरी ने काली शर्ट और जूते पहने है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स