Jun 18, 2023
अवनि बागरोलाअंबानी खानदान की रईसी के दिलचस्प किस्से अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की साड़ी का कलेक्शन भी गजब का है। मुकेश अंबानी की पत्नी लाखों की सोने-चांदी वाली साड़ियां फ्लॉन्ट करती हैं।
Credit: Instagram
साड़ियों के साथ साथ नीता अंबानी को सजने-संवरने का भी खूब शौक है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी अक्सर ही खुद को एकदम टिप-टॉप रखती हैं। देसी से लेकर विदेशी कपड़ों में भी वे गजब ढ़ाती हैं।
Credit: Instagram
अक्सर कयास लगाएं जाते हैं कि नीता अंबानी को कभी भी अपने चप्पल-जूते रिपीट करना पसंद नहीं है।
Credit: Instagram
नीता के पास गजब के ब्रांडेड जूते-चप्पलों का कलेक्शन है। जिसमें से लाखों की कीमत वाली चप्पलों को भी वे दोबारा स्टाइल नहीं करती हैं।
Credit: Instagram
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता की लाइफस्टाइल बेशक कमाल की ही होगी। उनके पास लग्जरी फुटवियर की भी बेहतरीन डिजाइन्स हैं।
Credit: Instagram
नीता के पास जिम्मी चू, प्राडा, पेड्रो, गार्शिया, मार्लिन समेत लगभग हर लग्जरी ब्रांड का फुटवियर मौजुद है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी के पास वैसे तो लग्जरी और बेहद कीमती चीज़ों का गजब कलेक्शन है, लेकिन उसमें से 76,000 से लेकर 5-10 लाख के जूते खूब चर्चा में रहते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स