लाखों की चप्पलें भी कभी रिपीट नहीं करती हैं नीता अंबानी, खर्च सुन रह जाएंगे दंग

Jun 18, 2023

अवनि बागरोला

रईसी

अंबानी खानदान की रईसी के दिलचस्प किस्से अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं।

Credit: Instagram

गजब साड़ियां

नीता अंबानी की साड़ी का कलेक्शन भी गजब का है। मुकेश अंबानी की पत्नी लाखों की सोने-चांदी वाली साड़ियां फ्लॉन्ट करती हैं।

Credit: Instagram

गर्मियों के मज़ेदार चुटकुले

नीता के शौक

साड़ियों के साथ साथ नीता अंबानी को सजने-संवरने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

खुद को रखती हैं टिप-टॉप

नीता अंबानी अक्सर ही खुद को एकदम टिप-टॉप रखती हैं। देसी से लेकर विदेशी कपड़ों में भी वे गजब ढ़ाती हैं।

Credit: Instagram

जूतों का फंडा

अक्सर कयास लगाएं जाते हैं कि नीता अंबानी को कभी भी अपने चप्पल-जूते रिपीट करना पसंद नहीं है।

Credit: Instagram

गजब कलेक्शन

नीता के पास गजब के ब्रांडेड जूते-चप्पलों का कलेक्शन है। जिसमें से लाखों की कीमत वाली चप्पलों को भी वे दोबारा स्टाइल नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

लग्जरी फुटवियर

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता की लाइफस्टाइल बेशक कमाल की ही होगी। उनके पास लग्जरी फुटवियर की भी बेहतरीन डिजाइन्स हैं।

Credit: Instagram

ब्रांड्स

नीता के पास जिम्मी चू, प्राडा, पेड्रो, गार्शिया, मार्लिन समेत लगभग हर लग्जरी ब्रांड का फुटवियर मौजुद है।

Credit: Instagram

कीमत है शॉकिंग

नीता अंबानी के पास वैसे तो लग्जरी और बेहद कीमती चीज़ों का गजब कलेक्शन है, लेकिन उसमें से 76,000 से लेकर 5-10 लाख के जूते खूब चर्चा में रहते हैं।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चिंटू और मास्टर जी के जोक्स पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट, नहीं रोक पाएंगे हंसी

ऐसी और स्टोरीज देखें