Feb 1, 2024
आनंद पीरामल का ये मैचिंग कुर्ता पजामा और जैकेट वाला लुक बहुत ही रॉयल लग रहा है।
Credit: Twitter
गोल्डन रंग की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी में आनंद बहुत ही बढ़िया लग रहे हैं।
काले रंग का बटन वाला बंदगला कोट जैकेट भी काफी क्लासिक लुक दे रहा है।
पिस्ता ग्रीन रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पजामे के साथ आनंद ने मैचिंग जैकेट स्टाइल की है।
सफेद नीले कुर्ता पजामा के साथ आनंद ने डार्क ब्लू शेड की पाटन पटोला प्रिंट की जैकेट पहनी है।
चेक्स के ब्लेजर में आनंद काफी डैशिंग लग रहे हैं।
हैवी जरी स्टोन वर्क वाले बंदगला जैकेट में भी ईशा अंबानी के पति कमाल लग रहे हैं।
पत्नी संग ट्विनिंग करते आनंद का पीला कुर्ता पजामा और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट काफी जच रही है।
ब्लैक वेलवेट ब्लेजर में आनंद बहुत स्मार्ट लग रहे हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स