Feb 1, 2024

फटी की फटी रह जाएंगी बॉयफ्रेंड की आंखें, बस वेलेंटाइन्स डे पर पहने आलिया भट्ट जैसी साड़ी

अवनि बागरोला

सीक्वेंस साड़ी

आलिया भट्ट की ये ब्लश पिंक शेड की सीक्वेंस साड़ी बहुत ही ड्रीमी लुक दे रही है। वेलेंटाइन्स डे पर बॉयफ्रेंड को रिझाने के लिए आप इसे हॉल्टर नेक के ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

अजरक प्रिंट साड़ी

आलिया की ये खास अजरक प्रिंट की साड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में है, एलिगेंट रॉयल ड्रेप के साथ आप भी वैलेंटाइन्स डिनर पर ये साड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क ऑर्गेंजा पैटर्न की ये पीली साड़ी और क्यूट बीड्स सीक्वेंस की एम्ब्रॉयडरी बहुत बढ़िया लग रही है।

Credit: Instagram

शिफॉन साड़ी

वेलेंटाइन्स डे पर ये गुलाबी रंग की साड़ी खूब जचेगी। आप इसे वेलवेट ब्लाउज संग ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

क्रश्ड साड़ी

क्रश्ड लुक वाली ये सिल्वर बेज साड़ी को आलिया ने बहुत ही स्टाइलिश ऑफ शोल्डर फ्रिल वर्क ब्लाउज संग पहना था।

Credit: Instagram

पोल्का डॉट साड़ी

कलरफुल पोल्का डॉट वाली साड़ी भी वैलेंटाइन्स लव के लिए परफेक्ट है।

Credit: Instagram

बांधनी साड़ी

रॉयल लुक की ये बांधनी साड़ी रॉयल लुक के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

मैटलिक साड़ी

हॉट लुक के लिए वैलेंटाइन्स डे पर आपको भी ऐसी मैटलिक साड़ी जरूर पहननी चाहिए।

Credit: Instagram

टाई-डाई साड़ी

मल्टीकलर टाई डाई साड़ी भी अपने आप में ही बहुत खूबसूरत है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी ससुराल वालों संग ऐसा था सानिया का रिश्ता, साल में इतनी बार होती थी मुलाकात