Sep 16, 2023
Credit: Twitter
गहरे नीले रंग की ये बनारसी फ्लोरल पैटर्न की साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला स्टाइल में भी पहन सकती हैं।
नीले रंग साड़ी पर गुलाबी और लाल की बॉर्डर बहुत ही प्यारी लग रही है। सिल्क की ये साड़ी यंग गर्ल्स भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
जरी वाली ये बेल-बूटे पैर्टन की साड़ी को स्वाति ने कंट्रास्ट के कॉलर वाले वेलवेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
एलिगेंट पर्ल्स के साथ वाली पेस्टल ग्रीन साड़ी अपने आप में ही कमाल का लुक दे रही है। सीक्वेंस का ब्लाउज भी इस साड़ी संग खिलेगा।
बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक वाली ये प्लीट्स स्टाइल की साड़ी को स्वाति ने बोट नेक के हैवी एम्ब्रॉयडरी के ब्लाउज संग स्टाइल किया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स