Sep 16, 2023

समधन की खूबसूरती के कायल हुए मुकेश अंबानी, साड़ी में नीता अंबानी को करती हैं फेल

अवनि बागरोला

गहरे लाल रंग की ये मोर, बत्तख, पेड़ और फूलों की बारीक एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में स्वाति पीरामल बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं।

Credit: Twitter

IRCTC Singapore Package

नारंगी रंग की ये मिरर वर्क की बॉर्डर वाली साड़ी को स्वाति ने डबल पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया है। कंट्रास्ट का कोई ब्लाउज भी इस साड़ी संग जचेगा।

Credit: Twitter

HIV AIDS Testing

नीले रंग का ये जरी बॉर्डर का बोट सूट अपने आप में ही काफी क्लासी फील दे रहा है। लाल लेगिंग या प्लाजो और दुपट्टा के साथ ये सूट बेहतरीन लगेगा।

Credit: Twitter

Memory Loss Problem

बनारसी साड़ी

गहरे नीले रंग की ये बनारसी फ्लोरल पैटर्न की साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला स्टाइल में भी पहन सकती हैं।

Credit: Twitter

ऑम्ब्रे शेड की ये हैवी वर्क साड़ी बहुत ही एलिगेंट ट्रेडिशनल लुक दे रही है। स्वाति की तरह आप भी इसे ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Twitter

Birthday messages for PM Modi in Hindi

सिल्क की साड़ी

नीले रंग साड़ी पर गुलाबी और लाल की बॉर्डर बहुत ही प्यारी लग रही है। सिल्क की ये साड़ी यंग गर्ल्स भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Twitter

जरी वाली साड़ी

जरी वाली ये बेल-बूटे पैर्टन की साड़ी को स्वाति ने कंट्रास्ट के कॉलर वाले वेलवेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Twitter

पेस्टल साड़ी

एलिगेंट पर्ल्स के साथ वाली पेस्टल ग्रीन साड़ी अपने आप में ही कमाल का लुक दे रही है। सीक्वेंस का ब्लाउज भी इस साड़ी संग खिलेगा।

Credit: Twitter

सिंपल साड़ी

बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक वाली ये प्लीट्स स्टाइल की साड़ी को स्वाति ने बोट नेक के हैवी एम्ब्रॉयडरी के ब्लाउज संग स्टाइल किया है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दो मिठाइयों के दीवाने हैं PM मोदी, उंगलियां चाटकर खाते हैं ये खास चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें