Jan 19, 2024

सच्चा सनातनी है अंबानी परिवार, एंटीलिया में बनवाया ऐसा भव्य मंदिर कि आंखें चुंधिया जाएं

अवनि बागरोला

एंटीलिया

मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया की खूबसूरती तो भव्यता की बातें अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस 27 मंजिला घर की कीमत 15000 करोड़ के आस पास है।

Credit: Instagram

घर की खासियत

मुकेश अंबानी के घर में बहुमंजिला पार्किंग, पूल, बैंक्वेट हॉल, ढेर सारे कमरे, हेलिपैड, म्यूजिक रूम, आइसक्रीम पार्लर तो बहुत सी आलीशान चीजे हैं।

Credit: Instagram

मंदिर भी है खास

यही नहीं एंटीलिया में मुकेश अंबानी ने खास ठाकुर जी का बहुत भव्य मंदिर बनवाया है।

Credit: Instagram

बेहद खूबसूरत

एंटीलिया का पूजा घर खास सफेद मार्बल और नक्काशी वर्क से बना हुआ है। जिसमें बड़ी बड़ी भगवान की मूर्तियां हैं। पूजा पाठ के काम में अंबानी परिवार हमेशा आगे रहता है।

Credit: Instagram

राधा कृष्ण मंदिर

चांदी के पाटले पर ठाकुर जी की सफेद मार्बल की भव्य प्रतिमा विराजमान है, जिसपर हीरे तो सोने चांदी के जेवर कपड़े लदे हुए हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरत द्वार

मंदिर में प्रवेश का द्वार भी बहुत ही सुंदर है, वहीं पूरे पूजा घर की दीवारों पर फूल की जालीदार डिजाइन बनी हुई है।

Credit: Instagram

बालाजी भक्त

अंबानी परिवार तिरुपति बालाजी का भी बड़ा भक्त है, एंटीलिया के मंदिर में उनकी बहुत बड़ी तस्वीर लगी है। वहीं आस पास बैठने के लिए बैंच भी है।

Credit: Instagram

झूमर

मंदिर की छत पर बहुत ही आलीशान लुक वाला सफेद लाइट का झूमर है। वहीं मंदिर के गुंबद भी बहुत प्यारे है।

Credit: Instagram

कौन कौन से भगवान विराजमान

एंटीलिया के मंदिर में राधा कृष्ण, तिरुपति बालाजी, हनुमान जी, गणेश जी, माता जी विराजमान हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बालों को एक महीने में लंबा करता है ये लाल फूल, Hair Growth के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें