Jan 19, 2024

बालों को 1 महीने में लंबा करता है ये लाल फूल, Hair Growth के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Srishti

बाल झड़ना

आज के दौर में हर दूसरा इंसान बाल झड़ने की समस्या के परेशान है। हालांकि, न सिर्फ बालों का झड़ना बल्कि न बढ़ना भी मुसीबत बन जाता है।

Credit: canva

चमत्कारी फूल

ऐसे में अक्सर लोग हर उन घरेलू उपाय की तरफ भारते हैं, जिनसे बालों को भरपूर पोषण मिले। इन्हीं उपाय में से एक चमत्कारी लाल फूल भी है।

Credit: canva

प्रभु श्रीराम से सीखें

गूड़हल का फूल

ये लाल फूल कुछ और नहीं बल्कि गुड़हल (अड़हूल) का फूल है। इस फूल में अमीनो एसिड्स और फ्लेवेनॉइड्स पाए जाते हैं, जो बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है।

Credit: canva

हेयर मास्क

गुड़हल के फूल का पेस्ट बनाकर या इसका तेल तैयार करके बालों पर लगाया जा सकता है। इसका हेयर मास्क भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

Credit: canva

नारियल तेल

नारियल के तेल के साथ गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुड़हल की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करें और इसे नारियल के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।

Credit: canva

दही-गुड़हल

दही से साथ भी गुड़हल के फूल को लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में कम से कम एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

प्याज का रस

इसके अलावा आप प्याज के रस के साथ भी गुड़हल को मिलाकर बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद ही धोएं।

Credit: canva

हेयर केयर रूटीन

गुड़हल के फूल का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों में मजबूती आती है। बशर्ते आपको इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा भी बनाना होगा।

Credit: canva

फूल का तेल

हेयर ग्रोथ के लिए गुड़हल के फूल का तेल भी काफी गुणकारी साबित होता है। इसके लिए कुछ गुड़हल की पत्तियों और फूल की मदद से इसका तेल तैयार कर लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: संजीवनी माना जाता है दुनिया की सबसे छोटी गाय का दूध, जानें कितने रुपये किलो है कीमत

Find out More