Jan 19, 2024
आज के दौर में हर दूसरा इंसान बाल झड़ने की समस्या के परेशान है। हालांकि, न सिर्फ बालों का झड़ना बल्कि न बढ़ना भी मुसीबत बन जाता है।
Credit: canva
ऐसे में अक्सर लोग हर उन घरेलू उपाय की तरफ भारते हैं, जिनसे बालों को भरपूर पोषण मिले। इन्हीं उपाय में से एक चमत्कारी लाल फूल भी है।
Credit: canva
ये लाल फूल कुछ और नहीं बल्कि गुड़हल (अड़हूल) का फूल है। इस फूल में अमीनो एसिड्स और फ्लेवेनॉइड्स पाए जाते हैं, जो बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है।
Credit: canva
गुड़हल के फूल का पेस्ट बनाकर या इसका तेल तैयार करके बालों पर लगाया जा सकता है। इसका हेयर मास्क भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
Credit: canva
नारियल के तेल के साथ गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुड़हल की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करें और इसे नारियल के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
Credit: canva
दही से साथ भी गुड़हल के फूल को लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में कम से कम एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: canva
इसके अलावा आप प्याज के रस के साथ भी गुड़हल को मिलाकर बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद ही धोएं।
Credit: canva
गुड़हल के फूल का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों में मजबूती आती है। बशर्ते आपको इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा भी बनाना होगा।
Credit: canva
हेयर ग्रोथ के लिए गुड़हल के फूल का तेल भी काफी गुणकारी साबित होता है। इसके लिए कुछ गुड़हल की पत्तियों और फूल की मदद से इसका तेल तैयार कर लें।
Credit: canva
Thanks For Reading!