मुगलों के महल के टक्कर का है अंबानी का यह होटल, खासियत जान रह जाएंगे दंग

रितु राज

Apr 18, 2024

मुकेश अंबानी ने खरीदा होटल

मुकेश अंबानी ने हाल ही में ब्रिटेन में एक होटल खरीदा है।

Credit: Instagram

मुगलों के महल से ज्यादा खूबसूरत

यह होटल देखने में इतना खूबसूरत है कि मुगलों के महल भी इसके सामने कुछ नहीं लग रहे।

Credit: Instagram

13 टेनिस कोर्ट

इस आलीशान होटल में 13 टेनिस कोर्ट हैं।

Credit: Instagram

49 कमरे

अंबानी के इस होटल में 49 कमरे हैं।

Credit: Instagram

क्लोज्ड टेनिस कोर्ट

इस होटल में क्लोज्ड टेनिस कोर्ट भी बने हुए हैं।

Credit: Instagram

इंडोर स्विमिंग पूल

इसके अलावा इस होटल में इंडोर स्विमिंग पूल भी है।

Credit: Instagram

जेम्स बॉन्ड मूवीज की शूटिंग

इस होटल में दो जेम्स बॉन्ड मूवीज की शूटिंग भी हो रखी है।

Credit: Instagram

कीमत

कीमत की बात करें तो इस होटल की कीमत 600 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2 मिनट की मैगी जितना आसान है करीना कपूर का ये पेपर मास्क, चेहरे पर लाता है Instant निखार

ऐसी और स्टोरीज देखें