2 मिनट की मैगी जितना आसान है करीना कपूर का ये पेपर मास्क, चेहरे पर लाता है Instant निखार

Srishti

Apr 18, 2024

खूबसूरत हैं बेबो

करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: instagram

​घरेलू नुस्खे​

क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी स्किन को जवां रखने के लिए कई सारे घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करती हैं।

Credit: instagram

पेपर मास्क

अब चूंकि लोग उन्हें फॉलो करते हैं इसलिए जब कुछ दिन पहले करीना ने एक सफेद रंग का कागज अपने चेहरे पर लगाया था तब भी लोग जाने के लिए बेताब थे कि ये कौन का मास्क है।

Credit: instagram

Calcium Rich Foods

साधारण नैपकिन

बता दें कि करीना कपूर ने तब कोई खास या महंगा फेस मास्क नहीं बल्कि साधारण सा नैपकिन इस्तेमाल किया था।

Credit: instagram

IRCTC Ladakh Package

कैसे बनाएं ये मास्क

नैपकिन को ठंडे पानी से गीला करके उसे अपने चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और सॉफ्ट होती है।

Credit: instagram

गुलाब जल

आप चाहें तो जिस पानी से नैपकिन गीला कर रहे हैं उसमें गुलाबजल या नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इससे चेहरा रिलैक्स फिल करता है।

Credit: instagram

बर्फ का टुकड़ा

अगर आपके पास नैपकिन नहीं है तो आप चाहें तो बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आइस रोल को चेहरे पर लगाने से इंस्टेंट निखार आता है।

Credit: instagram

चेहरे की सूजन

आइसिंग से चेहरे की सूजन भी कम होती है और साथ ही मेकअप लगाना भी आसान हो जाता है।

Credit: instagram

​ब्लड सर्कुलेशन​

मेकअप के पहले मास्क लगाना या फिर मसाज करना चेहरे की मांसपेशियों को आराम देता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। ये आपकी स्किन को मुलायम और ग्लोइंग भी बनाता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैरेंट्स को जरूर पता होने चाहिए स्कूल बस से जुड़े ये 9 नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें