Jul 1, 2023
BY: Avni Bagrolaआरआरआर के रामचरण के घर 20 जून को नन्ही परी का आगमन हुआ है।
Credit: Instagram
रामचरण और पत्नी उपासना को शादी के 10 साल बाद संतान सुख की प्राप्ति हुई है।
Credit: Instagram
Credit: Instagram
बीती शाम हैदराबाद में चीरंजीवी की पोती का नामकरण हुआ, परिवार ने बिटिया का नाम क्लीन कारा कोनिडेला रखा है।
Credit: Instagram
खबर है कि रामचरण की बिटिया के लिए अंबानी हाउस से भी बहुत कीमती तोहफा गया है।
Credit: Instagram
कयास लगाएं जा रहे हैं कि, मुकेश अंबानी ने क्लीन कारा के लिए 1 करोड़ की कीमत वाला सोने का क्रैडल यानी की पालना भेजा है।
Credit: Instagram
हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक दोनों ही परिवारों द्वारा नहीं की गई है।
Credit: Instagram
रामचरण की बेबी के लिए हज़ारों लाखों के गिफ्ट्स आए हैं। लेकिन जहां तक बात अंबानियों के गिफ्ट की है उम्मीद यही है कि खबर झुठी है।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी ने क्लीन के लिए पालना दिया हो या नहीं मगर रामचरण और पत्नी उपासना ने बेबी के जन्म से पहले ही हाथ से बना हुआ पालना तैयार करवा लिया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स