राधिका से ज्यादा चमके अनंत.. सोने की जैकेट में दिखाया स्वैग तो सीने पर लगाई इतनी महंगी चीज

Srishti

Jul 6, 2024

अनंत-राधिका का संगीत

शुक्रवार, 5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें दुनियाभर के सितारे शामिल हुए।

Credit: instagram

Radhika Merchant Lehenga Details

कपल गोल्स

संगीत नाइट में दुल्हा-दुल्हन जब हाथों में हाथ डाल सामने आए तो देखने वालों के होश ही उड़ गए। इनकी क्लासी जोड़ी ने हर किसी को दीवाना बना दिया।

Credit: instagram

मच्छर भगाने के उपाय

अनंत अंबानी की जैकेट

एक तरफ जहां राधिका के चेहरे की चमक ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं अनंत के स्पेशल जैकेट की भी खूब चर्चा हुई।

Credit: instagram

ब्लू-गोल्डन आउटफिट

अनंत अंबानी अपनी संगीत सेरेमनी पर ब्लू और गोल्डन आउटफिट में स्वैग दिखाते नजर आए। उन्होंने अपने स्टाइल से ही सबकी छुट्टी कर दी।

Credit: instagram

ये हैं डिजाइनर

अनंत ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का आउटफिट पहना, जिसपर असली सोने के तार से फूलों की बेल वाला वर्क किया गया था।

Credit: instagram

बटन में हीरे और रूबी

अनंत की ब्लू कलर की बंदगला जैकेट और पैन्ट बेहद खास लगे। अनंत की जैकेट के बटन पर भी हीरे और रूबी अलग से ही चमक रहे थे।

Credit: instagram

शेर वाला ब्रोच

वहीं, अनंत के जैकेट पर लगी एक चीज ने हर किसी की ध्यान खींचा। दरअसल, जूनियर अंबानी ने सीने पर हीरे और सोने से बना शेर ब्रोच लगा था, जो दूर से ही नजर आ रहा था।

Credit: instagram

क्रिस्टल लहंगा

वहीं दुल्हनिया राधिका मर्चेंट की बात करें तो राधिका ने स्वारोवस्की क्रिस्टल से बना लहंगा कैरी किया था, जिसके बॉर्डर तक पर क्रिस्टल वर्क था।

Credit: instagram

शाही अंदाज

दुल्हा-दुल्हन के ऐसे चमकीले और शाही आउटफिट को देख लोगों को आंखें ही चौंधिया सी गईं। हालांकि, हर किसी ने इस लुक की खूब तारीफ भी की।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रेग्नेंट महिलाओं पर खूब जचेंगी इस तरह की साड़ियां, मॉम टू बी दीपिका से लें इंस्पिरेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें