May 11, 2024

'मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है..', मां की ममता में डूबे चंद बेहतरीन शेर

Suneet Singh

शहर में आ कर पढ़ने वाले भूल गए, किस की मां ने कितना ज़ेवर बेचा था।

- असलम कोलसरी

Credit: Pexels

आज फिर मां मुझे मारेगी बहुत रोने पर, आज फिर गांव में आया है खिलौने वाला।

- नवाज़ ज़फर​

Credit: Pexels

Mother's Day Wishes

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।

- मुनव्वर राना

Credit: Pexels

अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।

- मुनव्वर राना

Credit: Pexels

एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश',मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

- अब्बास ताबिश

Credit: Pexels

जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।

​- मुनव्वर राना​

Credit: Pexels

किताबों से निकल कर तितलियां गजलें सुनाती हैं, टिफिन रखती है मां तो बस्ता मुस्कुराता है।

- सिराज फ़ैसल ख़ान

Credit: Pexels

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले, दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।

​- तनवीर सिप्रा​

Credit: Pexels

​बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए,​इक माँ उबालती रही पथर तमाम रात।​

- अब्दुल माजिद नश्तर जबलपुरी

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: गलत रास्ता चुनने से बेहतर लंबा रास्ता चुनो.., सफलता का मूलमंत्र हैं जया किशोरी की ये बातें

Find out More