भारत की अनोखी मिठाई जिस पर लगी है 24 कैरेट गोल्ड की परत, कीमत 16 हजार रुपये किलो

कुलदीप राघव

Aug 25, 2023

मिठाइयों का देश है भारत

भारत देश में 100 से अधिक प्रकार की मिठाइयां हैं और सभी एक से एक शानदार हैं।

Credit: Instagram/BCCL

Motivational Quotes in Hindi

महंगी से महंगी मिठाई का स्वाद

आपने घर में बनी मिठाई से लेकर महंगी से महंगी मिठाइयों का स्वाद चखा होगा ।

Credit: Instagram/BCCL

ये है अनोखी मिठाई

आज हम आपको दिल्ली की सबसे मंहगी मिठाई के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

Credit: Instagram/BCCL

गोल्ड प्लेटेड मिठाई

सोशल मीडिया पर भी इस मिठाई की तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं। इस मिठाई का नाम ‘गोल्ड प्लेटेड’ मिठाई है।

Credit: Instagram/BCCL

कीमत 16 हजार रुपये किलो

इस मिठाई की कीमत 16 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है।

Credit: Instagram/BCCL

इन चीजों से बनती है ये खास मिठाई

यह मिठाई खास तरीके से बनाई जाती है। इसमें काजू, पिस्ता, बादाम, केसर, चिलगोजे का इस्तेमाल होता है।

Credit: Instagram/BCCL

सोने की परत का इस्तेमाल

खासबात ये है कि इस मिठाई पर 24 कैरेट गोल्ड की परत लगाई जाती है।

Credit: Instagram/BCCL

कहां मिलती है मिठाई

इसे दिल्ली के मौजपुर स्थित शगुन स्वीट्स ने बनाया है। उन्होंने पहली बार इस मिठाई को किसी की डिमांड पर बनाया था।

Credit: Instagram/BCCL

800 रुपये का एक पीस

इस मिठाई में एक किलो में करीब 20 पीस आते हैं। यानी एक पीस की कीमत करीब 800 रुपये है।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूट-लहंगे में बहुत प्यारी लगेगी आपकी नन्ही गुड़िया, राखी के लिए देखें कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें