​सूट-लहंगे में बहुत प्यारी लगेगी आपकी नन्ही गुड़िया, राखी के लिए देखें कलेक्शन

Aug 24, 2023

अवनि बागरोला

शरारा सेट

प्यारी बिटिया के लिए राख पर ऐसा गोटा पत्ती वर्क का शरारा सेट खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

भाई-बहनों के लिए राखी पर ट्विनिंग करने के हिसाब से ऐसे सीक्वेंस वाले लहंगे और कुर्ता पजामा एकदम बेस्ट है।

Credit: Instagram

अनारकली सूट

अनारकली सूट भी बच्चियों पर तीज त्योहार के मौके पर खूब अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क लहंगा

सफेद रंग का मिरर वर्क लहंगा राखी पर आपकी नन्ही परी पर बहुत ही प्यारा लगेगा। आराध्या जैसे आप इसे खुले बाल पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती

गोटा पत्ती वर्क की ये फ्रॉक पैर्टन कुर्ती और पैन्ट्स भी बेबी पर काफी सुंदर लगेगी।

Credit: Instagram

पौंचू लहंगा

फ्रिल की डिजाइन वाला ये पौंचू पैर्टन का लहंगा और चोली काफी प्यारा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

मल्टीकलर लहंगा

वन शोल्डर वाली इस मल्टीकलर लहंगा चोली में हर्षाली बहुत ही हसीन लग रही हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए ये ड्रेस बेस्ट है।

Credit: Instagram

फ्लोरल लहंगा

आसमानी नीले रंग का ये फ्लोरल लहंगा और बेल्ट वाली डिजाइन भी बहुत प्यारा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

बांधनी लहंगा

लाल बांधनी स्टाइल के ये हॉल्टर नेक वाले लहंगा चोली भी त्योहार पर बिटिया पर खूब खिलेंगे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑफिस की ओणम पार्टी में ट्राई करें ये साड़ियां, हर कोई देखेगा मुड़-मुड़कर

ऐसी और स्टोरीज देखें