​भारत की सबसे सुंदर महारानी पहनती थी ऐसी ऐसी साड़ियां, हुस्न के आगे ऐश-आलिया भी पानी कम चाय​

Apr 11, 2024

अवनि बागरोला

सबसे सुंदर महारानी

भारत के इतिहास में सबसे खूबसूरत महारानी का खिताब रखने वाली जयपुर की महारानी गायत्री देवी की सुंदरता का बेशक ही कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

गजब की अदाएं

मासूमियत भरी निगाहों के साथ साड़ी वाले अवतार में गायत्री देवी हर बॉलीवुड हसीना से 10 गुना प्यारी लगती हैं।

Credit: Instagram

How to Gain Weight

फैशन आयकन

महारानी गायत्री देवी को अपने जमाने की सबसे ज्यादा स्टाइलिश फैशनेबल महिला माना जाता था। जो सिंपल सी साड़ी में भी हर किसी को मात देती थीं।

Credit: Instagram

IRCTC Odisha Package

साड़ी फैशन

ज्यादातर महारानी गायत्री साड़ियां पहनतीं थीं, उनके साड़ी कलेक्शन पर हर किसी की नजर थी।

Credit: Instagram

पहनतीं थीं ऐसी साड़ी

उनका साड़ी कलेक्शन किसी और महारानी जैसे सिल्क, बनारसी साड़ियों से नहीं बल्कि सिंपल पेस्टल शेड वाली एलिगेंट शिफॉन की साड़ी ब्लाउज से भरा था।

Credit: Instagram

गर्मियों के लिए बेस्ट

महारानी जैसे ही आप भी ऐसी सिंपल और क्लासी लुक वाली फ्लोरल शिफॉन साड़ी गर्मियों में पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सादगी की मूरत

पेस्टल पिंक शेड की इस शिफॉन साड़ी को गायत्री देवी ने मैचिंग बैलून स्लीव्स तो स्क्वैयर नेक डिजाइनर ब्लाउज संग पहना है। पर्ल नेकलेस और बिंदी लिपस्टिक में वे बहुत प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

ब्लाउज का डिजाइन

स्क्वैयर नेक वाले ब्लाउज गायत्री देवी को खूब पसंद थे, और उनपर काफी सूट भी करते थे। ऐसे ब्लाउज में गहने साफ और सुंदर लगते हैं।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

गायत्री देवी आमतौर पर ऐसी शिफॉन की सिंपल सी साड़ियों को ओपन पल्ला स्टाइल में ही ड्रेप करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रही सफलता, जीवन में उतार लें बराक ओबामा की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें