Jul 19, 2024

Mood Off Shayari: नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना, तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है

Suneet Singh

मिलने को तो हजार मिल जाए,पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!

Credit: Pexels

मोटी औरतों संग ही सोता था सुल्तान

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं, वो आंसू जो आंख से बह नहीं पाते हैं!

Credit: Pexels

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!

Credit: Pexels

दुनिया में सब के साथ सब रहा,बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!

Credit: Pexels

दर्द भी वही देते हैं,जिन्हें हम अपना दर्द बता देते हैं!

Credit: Pexels

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,पता नहीं जिंदगी में क्या चल रहा है!

Credit: Pexels

आने वाला कल अच्छा होगा, बस इसी सोच में आज बीत जाता है!

Credit: Pexels

नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना,तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है!

Credit: Pexels

दर्द अपनों को समझ आता है वो थोड़ी मेरी अपनी थी,जो उन्हें मेरे दर्द का एहसास होगा!

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: पुरानी हुई अरेबिक अब ट्रेंड में है Mandala Mehndi.. सावन में ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइन

Find out More