Jan 15, 2023

मिस यूनिवर्स बनने से चूकी दिविता राय, कॉन्टेस्ट में पहनी थीं खास बिकिनी

Medha Chawla

दिविता राय ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब मिस अमेरिका आर बॉनी ग्रेबियल ने जीता है। भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय ने किया है।

Credit: instagram

टॉप पांच में नहीं बना पाई जगह

दिविता राय टॉप पांच में जगह नहीं बना पाई हैं। हालांकि, वह टॉप 16 में थीं।

Credit: instagram

मैंगलोर में हुआ जन्म

दिविता राय कर्नाटक के मैंगलोर की रहने वाली हैं। उनके पिता इंडियन ऑयल में काम करते हैं। दिविता देश के कई शहरों में रह चुकी हैं।

Credit: instagram

पेशे से आर्किटेक्ट

दिविता मुंबई में रहती हैं। मॉडलिंग के अलावा वह पेशे से एक आर्किटेक्ट भी हैं। उन्होंने कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: instagram

ये है दिविता राय की हॉबी

दिविता की हॉबी की बात करें तो उन्हें बैडमिंटन, बास्केटबॉल खेलना पसंद है। इसके अलावा वह पेंटिंग करना और संगीत सुनना पसंद है।

Credit: instagram

पिता से मिली थी प्रेरणा

दिविता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता ने परिवार के लिए कमाने के लिए खुद को सशक्त बनाया था।

Credit: instagram

पहनी थी सोने की चीड़िया की ड्रेस

दिविता ने कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान सोने की चीड़िया जैसी ड्रेस पहनी थी।

Credit: instagram

पहनी थी खास बिकिनी

दिविता राय ने बिकिनी राउंड के दौरान श्रग पहना था। इस श्रग में नमस्ते का सिम्बल बना था।

Credit: instagram

एजुकेशन के प्रति जागरूकता

दिविता राय एजुकेशन के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बसंत पंचमी के लिए एलिगेंट YELLOW SAREES, देखें डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन्स