Jan 15, 2023
BY: मेधा चावलासारा अली खान की येलो और ऑरेंज शेड की सिंपल बंधेज साड़ी, बहुत चार्मिंग लग रही है। सारा ने साड़ी के साथ कंट्रास्ट का पिंक ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
एथनिक रॉयल टच वाली कंगना रनौत की ये साड़ी बहुत क्लासी लुक दे रही है। साड़ी के साथ कंगना ने मैचिंग बनारसी ब्लाउज पहना है। यंग गर्ल्स इस साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में सीक्वेन ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
Credit: Instagram
मौनी रॉय ने पीले रंग की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। इस साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज भी जमेगा।
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण की ये मॉडर्न स्टाइल वाली ब्राइट येलो रफल साड़ी, बहुत ही फैशनेबल चॉइस है। ओपन पल्ला में रफल साड़ी के साथ दीपिका ने बो स्टाइल नेक के साथ बैलून वाला ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
अवनीत कौर की ये येलो फ्लोरल वर्क वाली साड़ी, गर्ल्स और लेडीज दोनों ही स्टाइल कर सकती हैं। अवनीत ने साड़ी को राजस्थानी स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज के साथ वियर किया है।
Credit: Instagram
जान्हवी कपूर ने इस ग्लॉसी टच वाली साटन की साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है। ये साड़ी यूज पल्ला स्टाइल या प्लीट्स में भी अच्छी लगेगी। आप इसपर कोई कंट्रास्ट का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
शिल्पा शेट्टी की ये स्टाइलिश ड्रेप वाली बेल्ट स्टाइल साड़ी, बहुत शिक लुक दे रही है। शिल्पा ने इसे लेगिंग के साथ ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
चंदेरी सिल्क की ये एम्ब्रॉयडरी वाली रवीना टंडन की साड़ी, बहुत एथनिक फील दे रही है। मस्टर्ड येलो शेड की इस साड़ी के साथ रवीना ने मैचिंग ब्लाउज और ग्रीन हैवी ज्वेलरी पहनी है।
Credit: Instagram
लहंगा स्टाइल वाली ये रेडी टू वियर साड़ी, बहुत ही प्यारी चॉइस है। गर्ल्स के ऊपर इस तरह की आउटफिट बहुत अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
नियॉन येलो, ग्रीन और पर्पल शेड की ये सीक्वेन साड़ी को आप डांस पार्टी, कॉकटेल्स में पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स