दुल्हन का रूप निखारती है माथा पट्टी, ये हैं माथा पट्टी के 10 ट्रेंडिग डिजाइन्स

Srishti

Apr 30, 2024

मॉडर्न माथा पट्टी

इस तरह की मॉडर्न माथा पट्टी डिजाइन आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाती है। ऐसे डिजाइन हैवी ज्वेलरी पर और भी ज्यादा जचते हैं। ​

Credit: instagram

IRCTC Andaman Package

सोने की माथापट्टी

कई सारी महिलाएं अपनी शाद में सिर्फ गोल्डन ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में इस तरह के गोल्डेन शीशपट्टी आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएंगे।

Credit: instagram

हीरामंडी की हकीकत

ट्रेडिशनल शीश पट्टी

इस तरह की ​ट्रेडिशनल शीश पट्टी हर लड़की की पहली पसंद होती है। ये डिजाइन हर तरह के फेस शेप के साथ अच्छा लगता है। ​

Credit: instagram

Digestion Boosting Drinks

राजस्थानी शीशफूल

अपने ब्राइडल लुक में राजस्थानी टच चाहिए तो इस माथा पट्टी को चुनें। इसमें राजस्थान का ट्रेडिशनल डिजाइन है जो बेहद सुंदर लग रहा है। यह आपको एक यूनीक लुक देगा और बाकी दुल्हनों से अलग बनाएगा।​

Credit: instagram

Clothes On Rent

पोल्की माथा पट्टी

​यह स्पार्कलिंग पोल्की माथा पट्टी आपके लुक में शाइन एड करती है। इसे आप वेडिंग या रिसेप्शन दोनों फंक्शन के लिए ट्राय कर सकती हैं। यह हर लुक में अमेज़िंग लगेगी। ​

Credit: instagram

कुंदन माथा पट्टी

कुंदन सबसे पॉपुलर जूलरी एलिमेंट में से है और कुंदन माथापट्टी आपके लुक में चार चांद लगा देती हैं। इस कुंदन माथा पट्टी में मिनिमल टीका है जिस पर पिंक शेड के पर्ल स्टोन्स हैं। यह फ्लोरल लहंगा पर बहुत अच्छा लगेगा।

Credit: instagram

झालर माथा पट्टी

अगर आप एक ऐसे मास्टरपीस की तलाश में हैं जिसमें इंट्रिकेट डिटेलिंग के साथ-साथ शार्प डिजाइन भी हो, तो यह आपके लिए है। यह एलैबोरेटेड माथा पट्टी आपके फेरे के लुक के लिए अच्छी तरह से काम करेगी।

Credit: instagram

घूंघरू माथा पट्टी

माथा पट्टी में छोटे-छोटे घूंघरू लटके हुए हैं जो इसे बेहद एलिगेंट बना रहे हैं। इस माथा पट्टी को आप लहंगा के साथ पहनें। यह आपके लुक को मिनटों में एलीवेट कर देगी।

Credit: instagram

लेयर्ड माथा पट्टी

अगर आप रीगल दिखना है तो इस तरह की फुल फोरहेड माथा पट्टी को चुनें। यह आपके मिनिमल लुक को भी ग्लैमरस बनाने में मदद करेगी। इसे ब्राइडल बन के साथ पेयर करें और झुमको को लाइट रखें।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी की राह चलीं सानिया मिर्जा, पहनतीं हैं ऐसी ऐसी गजब डिजाइन के गहने

ऐसी और स्टोरीज देखें