May 26, 2023

ऐश्वर्या की आराध्या से ज्यादा क्यूट हैं महिमा चौधरी की अर्याना, देखें तस्वीरें

टाइम्स नाउ नवभारत

पॉपुलर स्टार किड

इन दिनों महिमा चौधरी की बेटी अर्याना की चर्चा खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं।

Credit: Instagram

महिमा हैं फेमस अदाकारा

महिमा चौधरी की गिनती एक समय टॉप एक्ट्रेसेज में की जाती थीं। उन्होंने 'परदेस', 'दाग', 'धड़कन' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Credit: Instagram

अर्याना की क्यूटनेस

महिमा की तरह उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत हैं, जिनका नाम आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) है।

Credit: Instagram

फैंस लुटाते हैं प्यार

आर्यना की तस्वीरों पर यूजर्स जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। आर्यना की इन तस्वीरों को खुद महिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

Credit: Instagram

मां की तरह दिखती हैं

आर्यना बिलकुल अपनी मां महिमा की तरह हैं। हाइट भी उनकी मां महिमा के जैसी है।

Credit: Instagram

आराध्या से तुलना

अर्याना की क्यूटनेस देखकर फैंस उनकी तुलना ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या से करते हैं।

Credit: Instagram

दो कदम आगे

कुछ फैंस तो यहां तक कहते हैं कि क्यूटनेस के मामले में आर्यना आराध्या से दो कदम आगे हैं।

Credit: Instagram

कौन हैं आराध्या

अर्याना की तस्वीरें जब भी सामने आती हैं तो फैंस आराध्या से जोड़कर देखते हैं। आराध्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी हैं।

Credit: Instagram

अर्याना से छोटी हैं आराध्या

उम्र की बाद करें तो महिमा चौधरी की बेटी अर्याना से ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या काफी छोटी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है धारावी की झुग्‍गी में रहने वाली मलीशा, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में

ऐसी और स्टोरीज देखें