कौन है धारावी की झुग्‍गी में रहने वाली मलीशा, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में

कुलदीप राघव

May 26, 2023

मलीशा की चर्चा

मुंबई के धारावी में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 15 साल की मलीशा खारवा इन दिनों चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

स्लम प्रिंसेस

मलीशा मुंबई के स्लम एरिया धारावी में रहती हैं और उन्हें 'स्लम प्रिंसेस' भी कहा जाता है। वह मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।

Credit: Instagram

ब्यूटी ब्रांड का बनीं चेहरा

दरअसल, वह लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं।

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा से प्रेरित

जब वो महज पांच साल की थीं, तब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को एक फैशन शो में रैंप से उतरते हुए देखा था।

Credit: Instagram

ऑफर हुईं हॉलीवुड मूवीज

मलीशा इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि उन्हें अभी से ही दो हॉलीवुड मूवीज ऑफर हो चुकी हैं।

Credit: Instagram

मिलीं ये फिल्में

उन्हें अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' में साइन किया गया है, जोकि एक शॉर्ट मूवी है।

Credit: Instagram

कैसे चमकीं मलीशा

मलीशा खारवा को साल 2020 में मुंबई में हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था।

Credit: Instagram

मॉडलिंग करती हैं मलीशा

मलीशा ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं और वो शॉर्ट मूवी 'लिव योर फेयरीटेल' में भी काम कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

लाखों में फॉलोअर्स

मलीशा के इंस्टाग्राम पर 225,000 फॉलोअर्स हैं। उनका एक्टिंग और मॉडलिंग टैलेंट कमाल का है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड ब्यूटीज ने कान्स में पहने ये एलिगेंट Gown, गर्ल्स संगीत-पार्टीज में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें