​गणेश चतुर्थी पर दिखना है मराठी मुलगी तो ट्राई करें ये 10 महाराष्ट्रीयन लुक​

Srishti

Sep 4, 2024

गणेश चतुर्थी

जल्द ही घर में बप्पा आने वाले हैं। ऐसे में आप चाहें तो मराठी स्टाइल में तैयार हो सकती हैं।

Credit: instagram

Teacher's Day Gift Ideas

नौवारी साड़ी

मराठी लुक के लिए आप अर्चना जैसी नौवारी साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

Credit: instagram

गणेश पूजा विधि

हरी- पीली साड़ी

रानी मुखर्जी जैसी हरी-पीली साड़ी पहनना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। वैसे भी गणेश पूजा पर पीला पहनना शुभ माना जाता है।

Credit: instagram

नथ डिजाइन

मराठी लुक को पूजा करने के लिए साड़ी के साथ नथ पहनना न भूलें। कृति सेनन के इस लुक से इंस्पायर होकर आप रेडी हो सकती हैं।

Credit: instagram

ब्राइट साड़ी और लाइट लुक

अगर आपको ज्यादा हेवी लुक नहीं चाहिए तो सोनाली बिंद्रे का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। ब्राइट कलर की नौवारी साड़ी चुनें, इसके साथ महाराष्ट्रीयन नथ पहनें और बस आप तैयार हैं।

Credit: instagram

ग्रीन साड़ी और शिमरी ब्लाउज

अगर आपकी हाइट ज्यादा है और स्लिम फिगर है तो नोरा फतेही का ये लुक ट्राई करें। ब्राइट ग्रीन कलर की साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज यकीनन आपको हटकर लुक देगा। इसके साथ मिनिमल जूलरी होगी तो भी आप खूबसूरत दिखेंगी।

Credit: instagram

सिंपल और एलिगेंट लुक

माधुरी दीक्षित नैचरल ब्यूटी हैं, इसलिए हर ड्रेस उन पर अच्छी लगती है। कुछ समय पहले उनकी महाराष्ट्रीयन लुक में एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह लाइट सी ग्रीन कलर और ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी पहनी दिखी थीं। उनका लुक सिंपल लेकिन काफी एलिगेंट लग रहा था।

Credit: instagram

गोल्डन लुक

आप चाहें तो श्रद्धा कपूर का ये महाराष्ट्रीयन लुक ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने पर्पल गोल्डन कॉम्बिनेशन की खूबसूरत नौवारी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पहन रखी थी।​

Credit: instagram

मॉर्डर्न लुक

मराठी एक्ट्रेस के इस नौवारी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज वाले लुक को भी आप कैरी कर सकती हैं। इसमें आप छा जाएंगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या औरतें भी खा सकती हैं शिलाजीत? खाते ही मर्दों को मिलती है घोड़े सी ताकत

ऐसी और स्टोरीज देखें