Sep 4, 2024
शिलाजीत को लेकर आम धारणा है कि ये मर्दों की यौन शक्ति को बढ़ाता है। लेकिन क्या ये महिलाओं को भी फायदा पहुंचाता है?
Credit: facebook
अगर आपको भी लगता हे कि शिलाजीत मर्दों को ही फायदा पहुंचाती है तो आप गलत हैं। यह महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
Credit: facebook
शिलाजीत शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ाता है और स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करता है।
Credit: facebook
शिलाजीत इम्यूनिटी को मज़बूत करता है और साथ ही जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाता है।
Credit: facebook
शिलाजीत बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है। यह हड्डियों को मज़बूत बनाता है।
Credit: facebook
शिलाजीत का एक फायदा ये भी है कि यह त्वचा और बालों का स्वास्थ्य बेहतर करता है।
Credit: facebook
शिलाजीत शरीर में चयापचय को आसान बनाता है और वज़न को नियंत्रित करने में मदद करता है।
Credit: facebook
शिलाजीत एनीमिया को भी रोकता है। तो आप समझ गए होंगे कि यह जड़ी बूटी महिलाओं के लिए भी काफी फायदेमंद है।
Credit: facebook
बात पुरुषों की करें तो शिलाजीत में मौजूद फ़ुल्विक एसिड और डिवेंजो अल्फ़ा पायरोन जैसे बायोएक्टिव यौगिक, टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाते हैं और स्पर्म काउंट में सुधार करते हैं।
Credit: facebook
Thanks For Reading!