Jul 20, 2024

​महादेव पर शायरी: काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो​

Suneet Singh

साथ रहकर भी सब पराए हैं बाबा, तुम दूर रहकर भी मुझमें समाए हो।

Credit: facebook

जिंदा रहे तो हर रोज तुम्हें याद करते रहेंगे, मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया।

Credit: facebook

आप बस साथ रहना महादेव, रोती आंखों से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

Credit: facebook

थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा, यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला।

Credit: facebook

कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल, तू उन्हें मरने नहीं देता जो तेरी शरण में आ जाएं।

Credit: facebook

कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बे असर हो गई, मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई।

Credit: facebook

जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है, सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है।

Credit: facebook

अंदाज हमारे कुछ निराले है, क्योंकि हम महाकाल वाले हैं।

Credit: facebook

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में, तब खो जाता हूं में महाकाल की मस्ती में।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: Safar Shayari: बिना घर से निकले निकले आपको रूमानियत के हसीन सफर पर ले जाएंगे ये शेर

Find out More