Jul 20, 2024
Safar Shayari: बिना कहीं निकले आपको रूमानियत के हसीन सफर पर ले जाएंगे ये शेर
Suneet Singhमैं लौटने के इरादे से जा रहा हूं मगर, सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना।
-साहिल सहरी नैनीताली
शेखा के अब्बू के 26 बच्चेसफ़र के साथ सफ़र की कहानियां होंगी, हर एक मोड़ पे जादू-बयानियां होंगी।
- खलील तनवीर
सफ़र में ऐसे कई मरहले भी आते हैं, हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते हैं।
-आबिद अदीब
है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को, कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है।
-शहरयार
ज़िंदगी अपनी मुसलसल चाहतों का इक सफ़र, इस सफ़र में बार-हा मिल कर बिछड़ जाता है वो।
- इब्राहीम अश्क
ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम, गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम।
-रईस अमरोहवी
सफ़र के ब'अद भी मुझ को सफ़र में रहना है, नज़र से गिरना भी गोया ख़बर में रहना है।
- आदिल रज़ा मंसूरी
करें तो किस से करें ना-रसाइयों का गिला, सफ़र तमाम हुआ हम-सफ़र नहीं आया।
- इफ़्तिख़ार आरिफ़
सफ़र है शर्त मुसाफ़िर-नवाज़ बहुतेरे, हज़ार-हा शजर-ए-साया-दार राह में है।
- हैदर अली आतिश
Thanks For Reading!
Next: गजब डिमांड में है ऐसी डिजाइन के लाल ब्लाउज.. तीसरा वाला तो है सावन के लिए बेस्ट
Find out More