Jul 20, 2024

Safar Shayari: बिना कहीं निकले आपको रूमानियत के हसीन सफर पर ले जाएंगे ये शेर

Suneet Singh

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूं मगर, सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना।

-साहिल सहरी नैनीताली

Credit: Pexels

शेखा के अब्बू के 26 बच्चे

सफ़र के साथ सफ़र की कहानियां होंगी, हर एक मोड़ पे जादू-बयानियां होंगी।

- खलील तनवीर

Credit: Pexels

सफ़र में ऐसे कई मरहले भी आते हैं, हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते हैं।

-आबिद अदीब

Credit: Pexels

है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को, कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है।

-शहरयार

Credit: Pexels

ज़िंदगी अपनी मुसलसल चाहतों का इक सफ़र, इस सफ़र में बार-हा मिल कर बिछड़ जाता है वो।

- इब्राहीम अश्क

Credit: Pexels

ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम, गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम।

-रईस अमरोहवी

Credit: Pexels

सफ़र के ब'अद भी मुझ को सफ़र में रहना है, नज़र से गिरना भी गोया ख़बर में रहना है।

- आदिल रज़ा मंसूरी

Credit: Pexels

करें तो किस से करें ना-रसाइयों का गिला, सफ़र तमाम हुआ हम-सफ़र नहीं आया।

- इफ़्तिख़ार आरिफ़

Credit: Pexels

सफ़र है शर्त मुसाफ़िर-नवाज़ बहुतेरे, हज़ार-हा शजर-ए-साया-दार राह में है।

- हैदर अली आतिश

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: गजब डिमांड में है ऐसी डिजाइन के लाल ब्लाउज.. तीसरा वाला तो है सावन के लिए बेस्ट

Find out More