May 17, 2024
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। आज भी उनके चेहरे का नूर और बालों की चमक लोगों को मदहोश करती है।
Credit: instagram
57 की उम्र में भी माधुरी के बाल घने-काले और शाइनी नजर आते हैं। इसका राज है कि माधुरी अपने बालों की केयर के लिए घर पर खुद से ही तेल बनाती हैं।
Credit: instagram
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल भी माधुरी दीक्षित की तरह शाइनी और सिल्की हो तो आपको उनका बताया हुआ होममेड हेयर ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit: instagram
इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल का तेल, करी पत्ता, प्यार का रस और मेथी दाना चाहिए।
Credit: instagram
सबसे पहले आपको एक पैन में नारियल का तेल उबाल लेना है। फिर इस उबलते हुए तेल में ही करी पत्ता, प्यार का रस और मेथी दाना डालना है।
Credit: instagram
जब ये सारी चीजें अच्छे से उबल जाएं तो इसे ठंडा होने के लिए साइड में रख देना है और ठंडा होते ही किसी बोतल में छाल लेना है।
Credit: instagram
माधुरी दीक्षित के अनुसार, आपको ये हेयर ऑयल रोजाना अपने बाल और स्कैल्प पर अच्छे से लगाना चाहिए।
Credit: instagram
इसके अलावा माधुरी अपने बालों में दही, केला और शहद से बना हेयर मास्क भी इस्तेमाल करती हैं। ये हेयर मास्क बालों में शाइन लाता है।
Credit: instagram
बता दें कि हीटिंग टूल्स यूज करने से बालों में टूटने और ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है, इसलिए माधुरी दीक्षित एयर ड्राई टूल्स का यूज करती हैं और बालों को रेगुलर ट्रिम करवाती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स