माधुरी दीक्षित ने खोला अपने सुंदर-काले बालो का राज, घर पर तैयार करती हैं ये हर्बल हेयर ऑयल

Srishti

May 17, 2024

​धक-धक गर्ल ​

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। आज भी उनके चेहरे का नूर और बालों की चमक लोगों को मदहोश करती है।

Credit: instagram

Hill Stations In Summer Vacation

​घने-काले और शाइनी बाल​

57 की उम्र में भी माधुरी के बाल घने-काले और शाइनी नजर आते हैं। इसका राज है कि माधुरी अपने बालों की केयर के लिए घर पर खुद से ही तेल बनाती हैं।

Credit: instagram

High BP Complications

​होममेड हेयर ऑयल​

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल भी माधुरी दीक्षित की तरह शाइनी और सिल्की हो तो आपको उनका बताया हुआ होममेड हेयर ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: instagram

तेल बनाने की सामग्री

इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल का तेल, करी पत्ता, प्यार का रस और मेथी दाना चाहिए।

Credit: instagram

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले आपको एक पैन में नारियल का तेल उबाल लेना है। फिर इस उबलते हुए तेल में ही करी पत्ता, प्यार का रस और मेथी दाना डालना है।

Credit: instagram

बोतल में तेल

जब ये सारी चीजें अच्छे से उबल जाएं तो इसे ठंडा होने के लिए साइड में रख देना है और ठंडा होते ही किसी बोतल में छाल लेना है।

Credit: instagram

बाल और स्कैल्प

माधुरी दीक्षित के अनुसार, आपको ये हेयर ऑयल रोजाना अपने बाल और स्कैल्प पर अच्छे से लगाना चाहिए।

Credit: instagram

​दही, केला और शहद​

इसके अलावा माधुरी अपने बालों में दही, केला और शहद से बना हेयर मास्क भी इस्तेमाल करती हैं। ये हेयर मास्क बालों में शाइन लाता है।

Credit: instagram

​हीटिंग टूल्स​

बता दें कि हीटिंग टूल्स यूज करने से बालों में टूटने और ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है, इसलिए माधुरी दीक्षित एयर ड्राई टूल्स का यूज करती हैं और बालों को रेगुलर ट्रिम करवाती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटे की शादी में मुकेश अंबानी ने कटोरी भर-भर खाई थी ये आइसक्रीम, दिया था लाखों का ऑर्डर

ऐसी और स्टोरीज देखें