शिमला मिर्च से निकल रहे धागे जैसे लंबे कीड़े, ये है पहचानने का सही तरीका

Srishti

Jun 3, 2024

फेवरेट सब्जी

शिमला मिर्च तो हम सभी को पसंद है। ये एक ऐसी सब्जी है, जिसे खाने का हर किसी का अपना तरीका है।

Credit: canva

Health Bulletin

​चाइनीज में शिमला मिर्च​

चाइनीज से लेकर इटैलियन और देसी खाने तक, हर चीज में शिमला मिर्च का खूब इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

Places To Visit In Uttarakhand

शिमला का कीड़ा

लेकिन क्या आपको पता है कि शिमला मिर्च में एक ऐसा लंबा सफेद धागे जैसा कीड़ा मौजूद होता है, जो किसी को जल्दी नजर भी नहीं आता है।

Credit: canva

शिव की प्रिय राशियां

थ्रेड वर्म

कई बार लोग इस कीड़े को रेशा या धामा समझने की भूल कर देते हैं। लेकिन ये असल में थ्रेड वर्म है, जो जानलेवा होते हैं। ये अगर पेट में चला जाए तो कोशिकाओं को खाने लगता है।

Credit: canva

कैसे करें पहचान

आइये जानते हैं कि अच्छी शिमला मिर्च कैसे पहचान सकते हैं।

Credit: canva

ऊपरी हिस्सा

अच्छी शिमला मिर्च चेक करने का सबसे आसान तरीका है उसका ऊपकी हिस्सा चेक करें। अगर मिर्च की डंडी सूखी हुई है तो शिमला ताजी नहीं है।

Credit: canva

खरोंच कर देखें

कई बार दुकानदार शिमला मिर्च पर वैक्स कोटिंग कर देते हैं जिससे वो चमकीले दिखते हैं। इसलिए शिमला मिर्च खरीदने से पहले इसे खरोंच कर जरूर देखें।

Credit: canva

हाथों से दबाएं

फ्रेश और अच्छी शिमला मिर्च हार्ड होती है। इसलिए इसे खरीदने से पहले हाथों से दबाकर जरूर देखें।

Credit: canva

दाग-धब्बे

इसके अलावा अगर शिमला मिर्च पर कोई खरोंच या दाग-धब्बे को तो उसे न खरीदें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस टीवी एक्ट्रेस के शुभमन गिल संग शादी के चर्चे, स्टाइल देख उड़ जाएंगे तोते

ऐसी और स्टोरीज देखें