इस टीवी एक्ट्रेस के शुभमन गिल संग शादी के चर्चे, स्टाइल देख उड़ जाएंगे तोते

Srishti

Jun 3, 2024

शुभमन की शादी

इन दिनों भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के शादी की चर्चा जोरों पर है, जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं जो शुभमन के दिल की धड़कन बन गई हैं।

Credit: instagram

Saree-Blouse Designs

रिद्धिमा से शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल दिसंबर 2024 में रिद्धिमा पंडित से शादी करने वाले हैं।

Credit: instagram

Places In Uttarakhand

टीवी एक्ट्रेस

रिद्धिमा पंडित एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हम सब ने बहू हमारी रजनीकांत नाम के टीवी शो से पहचाना है।

Credit: instagram

शिव की प्रिय राशियां

​ फैन फलोइंग ​

रिद्धिमा की सोशल मीडिया पर फैन फलोइंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं।

Credit: instagram

फैशन गेम

रिद्धिमा पंडित के स्टाइल को लोग दीवाने हैं। हो भी क्यों न, एक्ट्रेस का फैशन गेम हमेशा ही स्ट्रॉन्ग रहता है।

Credit: instagram

लव लाइफ

ये पहली बार नहीं है जब रिद्धिमा के लव लाइफ की इतना चर्चा हो रही हो। इसके पहले भी एक्ट्रेस का नाम ऋतिक रोशन के भाई ईशान रोशन संग जुड़ा था।

Credit: instagram

ब्लैक साड़ी

यहां ब्लैक साड़ी में भी रिद्धिमा कहर ढा रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बड़ा ही क्लासी-सा ब्लाउज कैरी किया है।

Credit: instagram

रेड ड्रेस

सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं, वेस्टर्न ड्रेस में भी रिद्धिमा कमाल लगती हैं। हाथों में गुलाब लिए रिद्धिमा बेहद खूबसूरत लग रही है।

Credit: instagram

पिंक कोट

यहां एक्ट्रेस पिंक कलर की कोट में काफी स्टाइलिस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक स्टेटमेंट नेकलेस पहना हुआ है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनना चाहतीं हैं काजोल, अजीबों-गरीब साड़ी पहन उड़ा डाले होश

ऐसी और स्टोरीज देखें